पालिका अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा 24 घंटे के अंदर जलभराव से मुक्त हो लोनी
लोनी में जलभराव का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सोमवार को क्षेत्र के एसटीपी प्लांट सहित दर्जनों स्थानों पर जलभराव समस्यां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विधायक से डाबर तालाब स्थित एसटीपी प्लांट पर तैनात कर्मचारियों द्वारा प्लांट को सुचारू रूप से नहीं चलाए जाने की शिकायत की गई। विधायक ने तत्काल उपस्थित कर्मचारी को फटकार लगाते हुए एसटीपी प्लांट को चालू करवाया और विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर लोनी से बरसाती पानी की निकासी हो जानी चाहिए, जिससे लोग सुगमता से अपने गंतव्य स्थल जा सकें। साथ ही विधायक ने दो आदमियों को प्लांट पर नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा जैसे ही प्लांट बंद हो या लापरवाही की जाए मुझे तत्काल सूचित करें। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दर्जनों जलभराव प्वाइंट का विधायक ने किया औचक निरीक्षण, जल निगर और नगरपालिका के अधिकारियों में मचा हड़कंप
विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा एसटीपी प्लांट पर औचक निरीक्षण करने की खबर मिलते ही जल निगम और नगरपालिका के अधिकारीगण मौके पर पहुंचे। विधायक ने एसटीपी प्लांट को चलाने में आ रही दिक्कतें और खामियों पर मौजूद अधिकारियों से जवाब-तलब करते हुए कार्यप्रणाली को दुरूस्त करने को कहा। सभी अधिकारियों के साथ सहारनपुर हाईवे के जलभराव को तत्काल कम करने के लिए विधायक ने शांति नगर नाले का निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों को तत्काल पानी निकासी के लिए अधिक मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया और पाइप लाइन डालकर 24 घंटे के अंदर लोनी को जलभराव की समस्यां से निजात दिलाने के आदेश दिए। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा *लगातार बारिश में जलभराव समझ में आता है लेकिन बारिश खत्म होने के बाद भी अगर जलभराव हो रहा है, इसका साफ मतलब है कि हमारे द्वारा बरसात से पूर्व ही पत्र लिखकर कहा गया था कि सभी बड़े नालों की सफाई तत्काल कराई जाए और एसटीपी प्लांट को दुरूस्त किया जाए जिससे जलभराव की समस्या का सामना लोनी की जनता को न करना पड़ें, जलभराव अगर हुआ है तो जलनिकासी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा।* इस दौरान विधायक ने बलराम नगर, लालबाग, इंद्रापुरी आदि स्थानों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को शीघ्र जल निकासी का प्रबंध करने को कहा। विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश चौधरी, स्थानीय सभासद व सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ