यकीनन बेहद अनमोल पल रहे सार्थक प्रयास के लिए एक बेहतरीन दिन
सामाजिक संस्था सार्थक प्रयास द्वारा आज पुस्तकालय में निर्धन और जरूरतमंद बच्चो के लिए खगोल विज्ञान की कार्यशाला ( सेटेलाईट के द्वारा बड़े पर्दे पर ग्रह - नक्षत्रों से संबंधित जानकारियों के लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे इं आशीष निषाद जी द्वारा 60 बच्चो को बहुत ही रोचक जानकारियां दी गई आशीष जी को नासा के मिशन एस्ट्रोनॉमी के वालेंटरी मेंबर के रूप में कार्य करने के अलावा आयुका , पुणे से *हब्बल स्पेस* तकनीकी के माध्यम से *बुध पारगमन2016* (ट्रांजिट ऑफ मरकरी), *सुपर ब्लड ब्लू मून2018*, *बुल्फ़ मून* *स्नो मून2019* जुपीटर और जुपीटर के उपग्रह आयोटा जैसे रोचक विषयों की जानकारी है और ये सारी जानकारियां आज उन्होंने बच्चों के साथ साझा की।
बताते चले सार्थक प्रयास हर सप्ताह बच्चो के लिए कोई भी नए बिषय पर एक कार्यशाला लगता रहता है जिससे बच्चो में पुस्तकों के अलावा किर्यात्मक अनुभव का विकास भी हो सके।
आज के कार्यक्रम में उमेश चंद्र पन्त, बी सी जोशी, हरीश शर्मा ,चंद्र कांत झा, हंसा अमोला, सूरज,आदि उपस्थित थे ।
धन्यवाद आशीष निषाद जी बच्चों और हमारा हौसला बढ़ाने के लिये।
0 टिप्पणियाँ