Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीवी सिंधु ही नहीं, मानसी जोशी ने भी किया कमाल, जीता पहला विश्व पैरा बैडमिंटन खिताब

 मानसी जोशी ने भी किया कमाल, जीता पहला विश्व पैरा बैडमिंटन खिताब
 दिल्ली: पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली खिलाड़ी मानसी जोशी खबरों में छाई हुई हैं. पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने 12 पदक जीते हैं!


मंगलवार को खेलमंत्री किरन रिजिजू और पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. बता दें कि महाराष्ट्र की मानसी जोशी ने महिला एकल में गोल्ड मेडल जीता है. 30 साल की इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर मानसी जोशी ने हादसे में अपना एक पैर खो दिया लेकिन मानसी का जज्बा कम नहीं हुआ. इस हौसले ने ही उनके नाम को आज इतिहास में दर्ज करा दिया है. 



मानसी ने अपने फेसबुक पेज पर गोल्ड जीतने की खुशी का इजहार करते हुए लिखा कि मैंने पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. इस दिन के लिए मैं बहुत कड़ी मेहनत की थी. यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल है और इसके लिए मैं अपने ट्रेनर और गोपीचंद अकेदमी के कोच को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मेरी इस जीत में कई सारे लोगों का सपोर्ट शामिल है. मानसी ने गोपीचंद का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि गोपी सर मेरे हर मैच के लिए मौजूद रहने के लिए बहुत-बहुत थैंक्स


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ