लखनऊ: अब पुरुष शिक्षकों को 3 वर्ष और महिला शिक्षकों को 1 वर्ष की सेवा पूरी होने पर किया जा सकेगा स्थानांतरित
प्रदेश सरकार ने तबादला चाहने वाले बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को बड़ी राहत दी है।अब पुरुष शिक्षकों को 3 वर्ष और महिला शिक्षकों को 1 वर्ष की सेवा पूरी होने पर स्थानांतरित किया जा सकेगा।अभी तक यह अवधि पुरुष और महिला शिक्षकों के लिए 5 वर्ष की थी।बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को यह अहम घोषणा की।द्विवेदी ने कहा कि तबादले के लिए पारदर्शी नीति तैयार की जाएगी।उन्होंने बताया कि अक्टूबर से ऑनलाइन तबादला आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।मार्च में तबादला आदेश जारी किए जाएंगे।सैनिकों की पत्नी के लिए उनकी प्राथमिकता के आधार पर तबादला होगा। गंभीर रोग से पीड़ित और दिव्यांग को भी प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अंतर्जनपदीय और जिले के अंदर भी तबादले किए जाएंगे।लेकिन किसी भी शिक्षक या शिक्षिका को गृह ग्राम पंचायत के स्कूल में तैनाती नहीं दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ