गाजियाबाद : पीएनजी मामले में एनसीआर के उद्योगों को को बड़ी राहत मिली है, यह राहत औद्योगिक संस्थानो के लिए ऑक्सीजन से कम नहीं है, जिसके लिए इंडस्ट्रीयल फेडरेशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अशोक चौधरी व फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने अथक प्रयास किये इस सबंध में माननीय संजीव बालियान केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, माननीय लक्ष्मी नारायण चौधरी कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार, माननीय दारा सिंह चौहान , कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार, चेयरमैन केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, माननीय सन्तोष यादव एडिशनल डायरेक्टर उद्योग बन्धु लखनऊ, चेयरमैन जे एस राठौर उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, मेम्बर सेक्रेटरी उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, से मिलें थे । चेयरमैन अशोक चौधरी ने एक मुलाकात में बताया इस मामले को लेकर हम लोग जुलाई से केंद्र के मंत्रियों से तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री से इस संबंध में वार्ता पूर्ण कर चुके हैं उन्होंने हमें आश्वासन दिया है की आपकी मांगों को मानते हुए उद्योगों मैं छाई सुस्ती के चलते लगभग हजारों औद्योगिक इकाइयों को राहत देने का ऐलान किया है इस पर फेडरेशन के चेयरमैन अशोक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों का धन्यवाद किया है
0 टिप्पणियाँ