Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बड़ी कार्यवाही कृषि उत्पादन मण्डी समिति की टीम ने पकडी अवैध रूप से राजस्व की चोरी कर ले जायी जा रही लकडी से भरी ओवरलोड 13 ट्रैक्टर ट्रोलिया

जिससे मचा अवैध रूप से लकडी का कारोबार करने वालो में हड़कम जिसे छुडाने के लिये सफेद पोश नेताओ व  दलालो की सिफारिशो का दौर हुआ शुरू।


 मुज़फ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेशो पर नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के निर्देशन में मंडी सचिव आर के सिंह के नेतृत्व में मण्डी निरीक्षक सचिन कुमार व अनुज कुमार की टीम ने बीती रात जानसठ रोड पर चैकिंग के दौरान अवैध रूप से बिना मण्डी शुल्क दिये ओवरलोड लकडी से भरी 13 ट्रैक्टर ट्रोलियां पकडी। जिन्हे नवीन मण्डी स्थल पर लाकर खडा किया गया। लकडी के कागजात व मण्डी शुल्क दिखाने को कहा गया, कमाल की बात तो यह है कि अभी तक भी माल के मालिक कागजात दिखाने में नाकामयाब है और नेताओ व दलालो के सिफारिश के लिये मण्डी सचिव के पास लगातार कॉल करा रहे है। जबकि मण्डी सचिव आर के सिंह का कहना है कि पिछले काफी दिनो से शिकायते मिल रही थी कि मण्डी शुल्क बिना दिये अवैध तरीके से लकडी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रोलियां मण्डी क्षेत्र से गुजर रही है। उसी पर अमल करते हुए आलाधिकारियो के आदेश पर ये कार्यवाही हुई है। बिना मण्डी शुल्क लिये ये ट्रैक्टर ट्रोलियां नही छोडी जायेगी। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ