Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान


भायंदर-स्वछता का अर्थ हमे अपने आपको या घर को स्वच्छ रखना नहीं होता बल्कि अपने आस पास के परिसर को भी स्वच्छ रखना होता हैं. स्वछता मानव का आवश्यक गुण होता हैं जो हमे विभिन्न प्रकार की बिमारियों से भी बचता हैं।


स्वछता जीवन की आधारशीला सामान हैं. इसमें मानव की गरिमा,शालीनता के दर्शन होते हैं। उपरोक्त विचार भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश शाह ने व्यक्त किये.शाह पश्चिम रेलवे,रेलवे सुरक्षा बल (आर पी एफ),युथ फोरम,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 ए 3,लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सीलेंसी  सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की और से भायंदर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात के अवसर पर बोल रहे थे.पश्चिम मध्य रेलवे के झेड आर यु सी सी सी सदस्य दीपक आर जैन ने कहा की स्टेशन हमारे शहर की पहचान हैं. कोई भी व्यक्ति स्टेशन परिसर को देखने के बाद अंदाजा लगता हैं की शहर कैसा होगा.यह अभियान आगे भी विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं के सहयोग से चलाया जायेगा.लायन जगराम मौर्य ने कहा की हर व्यक्ति को साफ़ सफाई के उद्देश्य को समझना चाहिए. 
कार्यक्रम  के संयोजक भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर एसोसिएशन था. इस अवसर पर स्टेशन मास्टर निशिकांत ठाकुर,किरीट गोरडिया,गुणवंत लिंबचिया,महेंद्र पटेल,सूंदर कोनार,डॉ एल एन मौर्य, राजेंद्र यादव, राहुल यादव सहित आरपीएफ स्टाफ व आरएमएस स्टाफ उपस्थित थे.पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए के गुप्ता ने इस कार्य के लिए सभी को बधाई दी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ