कई बार ग्रामीण कार्रवाई की कर चुके हैं मांग.
कौशाम्बी। सरकार चाहे जितना प्रयास कर ले लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें घर बैठ वेतन लेने में तनिक भी शर्म नही आती। हालांकि कई बार ग्रामीणों ने सहायक अघ्यापक पर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अपनी पहुँच व अधिकारियों से मिली भगत के चलते हर बार बच निकलता है।
मालूम हो सिराथू ब्लॉक के अंतर्गत बाले का पूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक को अपने निजी विद्यालय में कभी भी देखा जा सकता है। जबकि प्रदेश सरकार ऐसे ही मूढ़ अध्यापकों पर लगाम लगाने के लिये प्रेरणा ऐप के सहारे अध्यापकों पर लगाम लगा विद्यालय में उपस्थित दर्ज करवाना चाहती है। वहीं लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि वेतन का कुछ हिस्सा संबंधित अधिकारियों को जाता है जिसके चलते सहायक अध्यापक पर कार्रवाई से अधिकारी गुरेज करते हैं। वहीं सहायक अध्यापक को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते तनिक भी शर्म नही आती।
0 टिप्पणियाँ