कनॉट प्लेस में दंपती से लूट का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि चितरंजन पार्क में महिला पत्रकार से लूटपाट की गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने पत्रकार से मोबाइल छीनते समय उन्हें ऑटो से खींच लिया और काफी दूर तक घसीटकर ले गए।
घायल महिला पत्रकार फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। अहम यह है कि वारदात के समय पुलिस की जिप्सी पीछे आ रही थी। जॉयमाला बागची एक न्यूज एजेंसी में पत्रकार है। रविवार शाम वह ऑटो से अपने घर जा रही थी। चितरंजन पार्क के पास बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की। विफल रहने पर बदमाशों ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और ऑटो से बाहर खींच ली। सड़क पर गिरने से जॉयमाला गंभीर घायल हो गई और बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जॉयमाला के मुंह के अंदर तक टांके लगे हैं और बायें पैर में हेयरलाइन फैक्टर आया है।
खास बात ये है कि बदमाश जब वारदात कर रहे थे उस समय पुलिस की जिप्सी पास में ही थी। इसी जिप्सी ने महिला पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के बाद महिला पत्रकार इस कदर सदमे में है कि कई घंटे तक पुलिस को शिकायत ही नहीं दी। पीड़िता की ओर से सोमवार को चितरंजन पार्क थाना पुलिस को शिकायत दी गई। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल व उस रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ