गाजियाबाद: वैशाली कामना में वहां के समाजसेवी श्रीमान सोबती जी द्वारा किया गया इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार कंवलजीत सरदार जसवीर अवधेश कटिहार एल शर्मा राजेंद्र गौड़ लोकेश चौधरी दुष्यंत गौतम संजय अशोक शर्मा सुभाष राय इब्राहिम पहलाद विरेंदर यादव बीएस यादव श्याम सुंदर रविंद्र चौधरी मनोज दीक्षित एससी तिवारी विमला भट्ट कामनी भदोरिया जी पवित्रा अनु सहित क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे सब लोगों ने अपने विचार रखे और क्षेत्र में होने वाले काम की सबने तारीफ की कहा की आज तक जो काम क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा कराए जा रहे हैं
क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने जी ने बताया की अपनी पार्षद निधि से कामना क्षेत्र में काफी काम करवाए गए हैं और भविष्य में काफी काम होने वाले हैं जिनमें से कुछ काम इस प्रकार हैं
{1} कामना के सेंटर पार्क की दीवार रेलिंग पुताई कराई गई
{2}खाली पड़ी जगह पर अवैध कब्जे हटाकर उस स्थान पर टाइल लगवाई गई
{3}पुलिया का सौंदर्य करण का कार्य चालू करवाया गया
{4}नाले की दीवार का टेंडर करवाया और जल्दी काम चालू होने वाला है
{5}}कामना और 90 मीटर की बीच की रोड जो पीएसी गेट नंबर 5 तक जाती है अतिक्रमण हटाकर 4 मीटर से बढ़ाकर 9 मीटर रोड बनवाई गई इस रोड पर हमेशा जलभराव होता था और रोड भी चौड़ी हो गई
{6}सीवर जाम की समस्या कामना की दो गोलियों में बहुत लंबे समय से है इस समस्या को दूर करने के लिए दोनों गलियों में सीवर लाइन डालने का प्रस्ताव पास करवाया
{7} कामना से होते हुए गुरुद्वारा की तरफ जाने वाली रोड को जो किसी कारण से बंद थी उसको खुलवा कर सीधा रोड पुलिया पर जाकर मिले इसका प्रस्ताव बनवाया गया
{8} गुरुद्वारा से लेकर मैक्स रोड तक बीच के डिवाइडर में लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे गल गए थे उन खंभों के स्थान पर नए खंभे लगाने का कार्य चालू हो चुका है
{9}कोई भी खंबा बिना लाइट के ना हो इसके लिए लगभग 40 खंभों पर नई लाइट लगाई गई {10}सफाई की व्यवस्था पहले से काफी अच्छी करवाई गई
{11}गंगा वाटर ना आने पर पीने का पानी निरंतर मिलता रहे इसके लिए टैंकर की व्यवस्था करवाई गई
{11}समय-समय पर मच्छरों के कारण बीमारी ना फैले इसके लिए फागिंग कराई जा रही है
अंत में उन्होंने कामना वासियों से हाथ जोड़ कर अपील की कि पीने का पानी बहुत कीमती है लेकिन कामना के काफी लोग इस बात को समझते नहीं हैं जगह-जगह टंकियों का पानी पाइप द्वारा सड़कों पर डाला जा रहा है जो कि बहुत गलत बात है आप लोगों से अपील करता हूं कि इस काम को रुकवाने में आप मेरी मदद करें
0 टिप्पणियाँ