रीवा- मऊगंज महाविद्यालय में आज बी ए कक्षा की प्रवेश मे धांधली के बाद छात्रों ने महाविद्यालय में किया हंगामा दोपहर हो जाने के बाद प्रशासन द्वारा कुछ कार्यवाही नही होता देख मऊगंज एन एस यू आई और ए व्ही पी के छात्र नेताओं के साथ छात्र सडक पर उतर आए और धरना प्रदर्शन करने लगे।
जिससे सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। लेकिन स्थिति को उग्र होता देख थाना प्रभारी द्वारा लाठी चार्ज की धमकी के बाद सभी छात्र नेता तितर बितर हो गये।
हम देखे तो प्रदेश की सम्बेदनशील कांग्रेस सरकार में रीवा जिला की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।
प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये से जिले के कुछ महाविद्यालयों प्रवेश में धांधली को लेकर छात्रों में जबरदस्त असन्तोष दिख रहा है जगह जगह हंगामे की स्थिति बनी हुई है। लेकिन प्रशासन स्तर पर इन परिस्थिति को लेकर कोई सार्थक कदम नही उठाया जा रहा है। वही सत्ताधारी दल के दिग्गज नेता और विपक्ष के बिधायक मूकदर्शक रहकर जिले में अराजक स्थिति को बढ़ाने का काम कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ