मेरठ: मेरठ में बागपत रोड पर बदमाशों ने सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यालय अधीक्षक संजय गौतम की 14 सितंबर 2019 शनिवार शाम को बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए।
मृतक का फाइल फोटो
पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।सूत्रों के अनुसार ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पंजाया गली नंबर 6 निवासी संजय गौतम (45) पुत्र कृष्ण कुमार, सुभारती यूनिवर्सिटी में विज्ञान विभाग कार्यालय में अधीक्षक थे। शनिवार की शाम पांच 5 बजे संजय यूनिवर्सिटी से बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बागपत रोड स्थित सीमेंट गोदाम के पास 3 बाइकों पर सवार 9 बदमाशों ने उनको घेर लिया। बदमाशों ने पहले उन्हें तमंचे से गोली मारने की कोशिश की। लेकिन तमंचे से गोली नहीं चली। संजय ने शोर मचाया और अपने हेलमेट से बदमाशों पर प्रहार करते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने उन्हें घेरकर जमीन पर गिराया व नजदीक बने डिवाइडर से ईंट उखाड़ी और सड़क पर ही संजय को पीट पीटकर मार डाला।
अब बदमाश पीड़ित के घर वालों को थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने दवाब डाल रहे हैं। बदमाशों ने कहा कि अगर उन्होंने उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो वे उनके पुत्र को जान से मार देंगे। यूपी में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि सरेराह किसी व्यक्ति की हत्या करके फरार हो जाते हैं और कोई कुछ नहीं कर पाता। अब पीड़ित के घरवालों पर केस दर्ज नहीं कराने का भी दबाव डाल रहे हैं। अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है। आप यह देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।
0 टिप्पणियाँ