गाज़ियाबाद मे मनाया गया l जिसमे मुख्य अतिथि ग़ाज़ियाबाद की महापौर श्रीमति आशा शर्मा , पूर्व सांसद रमेश चन्द्र तोमर जी, विजय मोहन जी रहे सभी अतिथियों का पुष्प मालाओ के साथ जनता ने जोरदार स्वागत किया l महापौर श्रीमति आशा शर्मा ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर सभी लोग गरीब लोगों की मदद करें जैसे कुष्टआश्रम वृद्धाश्रम गरीब बच्चों हॉस्पिटल में बीमार लोगो को फल देकर जरूरत मंद लोगी को कुछ उपहार देकर उनके दूखदर्द को बाटकर प्रधान मंत्री का जन्म दिन मनाए महापौर ने सभी लोगो को शपथ दिलाई की प्रधानमंत्री जी के जन्म दिन के उपलब्ध पर आज से पोलोथिन का उपयोग नही करेंगे यही प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी का सपना हैं की पूरा भारतवर्ष पोलोथिन मुक्त हो l
मुख्य वक्ता महानगर सयोजक सेवा सप्ताह पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर जी ने बताया भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा ने 14 सितम्बर से 20 सितम्बर एक सप्ताह तक राष्ट्रीय एकता अभियान सेवा सप्ताह के रूप मे मनाया जाएगा l तोमर ने कहा अनुच्छेद 370 और 35-ए ने जम्मू-कश्मीर को अलगाववाद- आतंकवाद-परिवारवाद और व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया था इन दोनों अनुच्छेद का देश के खिलाफ, कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान द्वारा एक शस्त्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. इसकी वजह से पिछले तीन दशक में लगभग 42 हजार निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास उस गति से नहीं हो पाया, जिसका वो हकदार था अब माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संसद मे प्रस्ताव पास करवाकर भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को संसद में एक ऐतिहासिक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम २०१९ पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया । जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायी वाली केंद्रशासित क्षेत्र होगा।अनुच्छेद 370 और 35 ए हटवाकर जम्मू कश्मीर की व्यवस्था की कमी दूर होने से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों का वर्तमान तो सुधरेगा ही, उनका भविष्य भी सुरक्षित होगा l इस मोके पर स्थानीय पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी ने आए हुए मुख्य अतिथिओ को वैष्णोदेवीमाता की तस्बीर भेंट कर स्वागत एवम सम्मानित किया सभी अतिथियों का जनता ने जोरदार स्वागत किया l मंच संचालन रवि भाटी सेवा सप्ताह शालीमार गार्डन मण्डल सयोजक ने किया मंच की अध्य्क्षता जी एस चौहान जी ने की । इस अवसर पर पवन रेड्डी, कैलाश यादव, पूर्व पार्षद योगेश चौधरी,देवेंद्र मलिक, चन्दरभूषण,गुरुदास पाल, मदनराए,ज्योति चौहान, राजकुमारी पूर्व पार्षद, किरणपाल मावी, अशोक भाटी,मुकेश यादव आरसी शर्मा,सुधीर भाटी, टिंकू, जॉनी, धान सिंह, शिवम चौधरी, साहिल ठाकुर, अवदेश शर्मा, रामजीवन सिंह, दीपक ठाकुर, प्रदीप त्यागी, आदेश तिवारी, अरुण पंडित, रघुराज चौधरी, राजपाल पंडित, दीपक मिश्रा, नीता मिश्रा, बबिता चौधरी, बबली चौहान मीरा भाटी, पूजा माथुर, अल्का, एन के सक्सेना, मेधानंद पंडित, आर डी शर्मा,कपिल चौधरी, धर्मपाल चौधरी, जयवीर चौधरी, पीएम, सोमनाथ चौधरी, पोपीन, यादव जी, भोपाल यादव,सुदीप शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, बिन्देश्वरी ठाकुर, राज भाई, अजय सारश्वत, भारत, चंकी, रामपाल, प्रिन्स बंसल, सतीश अग्गरवाल, शिशोदिया जी, अनूप खन्ना, विना देवी, करमवीर पंडित, मुन्ना सिंह, सतीश चौटाला, राज खान, आर डी शर्मा ,भारत कुमार, कृष्णा कुमार, गौरव चौधरी, तेजपाल चौधरी, कृष्ण, आनंद पाल मालिक, हरीश चौहान, अनूप खन्ना, सोनू भाटी सुबोध शर्मा, सुधीर कुमार, आदेश कुमार, तिवारी, आर सी शर्मा, उत्तम, अमित पिंटू, अमर सिंह,अभिषेक सोलंकी, नरेंद्र जैन मुरारी लाल, अंगूरी देवी, सीमा देवी, तारा ,गीता, नीतू आशा देवी, बबली चौहान, किरणपाल सिंह मावी,सुभाष,रामवीर,अजय भाटी,सरस्वती,ओमवती,सरोज माहौर, विध्यवती,राजकुमारी यादव, मानवती,निर्मला, बिंदु पांडेय, रीना देवी,कृष्णा देवी,वीणा, सोनाली,आशा प, रवि पाल,वार, काला देवी, मुकेश शर्मा, हरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, रितेश, बिमला,अरुण,रोहित चौहान, पुष्पेंद्र, राहुल राघव, आदि सेकड़ो लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ