गाजियाबाद : भाजपा जनसंपर्क प्रमुख डॉक्टर रमेश चंद तोमर ने माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए शुभारंभ किया जिसके तहत सुबह 10:00 बजे मुरादनगर स्थित लाल बहादुर शिशु मंदिर नाइटेंगल और एसएसके पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूली व ने बच्चों को महापुरुषों की जीवनी पुस्तक वितरित करा के ज्ञान सेवा का शुभारंभ किया मुरादनगर में शुभारंभ के दौरान सेवा सप्ताह कार्यक्रम के प्रमुख पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ,विजय मोहन ,महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी पूर्व अध्यक्ष अरविंद भारतीय, सुखदेव त्यागी ,संजीव त्यागी व मुरादनगर मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार सिंघल आदि उपस्थित रहे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन सप्ताह को सेवा सप्ताह मनाए जाने के अवसर पर इसमें शामिल होने वाले बच्चों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी दिखाई पड़ रही थी। डॉक्टर तोमर ने कहा नौनिहालों को सही मायनों में देश के महापुरुषों की जीवनी दर्शन कराने की अति आवश्यकता है देश के संस्कार असली और सही साहित्य में है सेवा सप्ताह के दौरान बच्चों में पुस्तक वितरण के माध्यम से देश भक्ति व संस्कार संचार करने का सार्थक प्रयास है।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा कांग्रेस ने अपने लंबे शासनकाल के दौरान महापुरुषों के इतिहास में बेईमानी का रवैया अपनाकर भावी पीढ़ी के साथ खिलवाड़ की है उसी का डेमेज कंट्रोल करने के लिए नौनिहालों के हाथों महापुरुषों का असली साहित्य दिया जा रहा है मोदी है तो मुमकिन है ।
0 टिप्पणियाँ