Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रसिद्ध सिंगर मनिंदर बुट्टर सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन हुआ इंटर आई0टी0एस0 फेस्ट-2019

आई0टी0एस0 - गाजियाबाद : प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर ने “इंटर आई0टी0एस0 फेस्ट - 2019ष् के आखरी दिन अपनी गायकी से धूम मचायी।


जहां उन्होंने अपने पॉपूलर सांग “तेरे यार बथेरे ने “एक तेरा हसना ओएष् आदि जैसे गानों से सभी का मनोरंजन किया। सेलिब्रिटी नाइट में आई0टी0एस0-द ऐजूकेशन ग्रुप के विभिन्न कॉलिजों केेे लगभग 2000 से अधिक छात्रों ने सेलिब्रिटी नाइट का लुफ्त उठाया। इस सेलिब्रिटी नाइट के लिए सभी प्रतिभागियों ने बहुत इंतजार किया था जहां सिंगर मनिंदर बुट्टर द्वारा लाइव प्रदर्शन किया गया। यह एक सफल सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम रहा। 


आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चढ्डा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा की प्रेरणा से इस सफल खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के दूसरे दिन में सेलो सिगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस और अंताक्षरी सहित काई 'ाानदार और जोश से भरे कार्यक्रम 'ाामिल थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन में रंगोली, नुक्कड़ नाटक, मास्टर 'ोफ और फेस पेंटिंग जैसी कुछ 'ाानदार आॅफ-स्टेज प्रतियोगिताएं भी हुई। तथा खेल कार्यक्र में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, खो-खो, 'ातरंज, कैरम, टेबल टेनिस जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें छात्रों ने प्रतिस्पर्धा की और अच्छी तरह से अपनी भागीदारी का आनंद लिया।
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान पूरे परिसर में छात्रों द्वारा ऊर्जा और उत्साह का नया स्तर देखा गया। आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण करके समारोह का 27 सितंबर को समापन हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि आई0टी0एस0 गाजियाबाद के छात्रों ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में 'ाीर्ष स्थान हासिल करके न केवल एकेडमिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है, बल्कि प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं में भी अपना जलवा दिखाया है। तथा उन्होंने छात्रों के प्रयासों के लिए सभी छात्रों की प्रशंसा की और उन्हें 'ाुभकामना भी दी। और उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधयों के लिए एक आदर्श मंच है जो विभिन्न बिरादरी के छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा, खेल कौशल और टीम वर्क का विकास करते है, जो छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देता है। तथा उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन टीम को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए 'ाुभकामनाएं दी। इसके बाद कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
फैशन 'ाो के जज आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप की वाईस चेयरमैन, श्रीमति लतिका चढ्डा, डॉ0 नेहा गुप्ता (मिसिज़ इंडिया इन्टरनेशनल), श्रीमति जूही स्वर्णकार (मिसिज़ इंडिया 2019) ने डेंटल विभाग को फैशन 'ाो का विजेता घोषित किया। फैशन 'ाो में बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग को द्वितीय स्थाना तथा बी0पी0टी0 विभाग को तृतीय स्थाना प्राप्त हुआ।
खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट तथा फुटबाल के विजेता डेन्टल विभाग रहा तथा खो-खो में बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग ने बाजी मारी।
आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप की स्थापना डॉ0 आर0पी0 चढ्डा, चेयरमैन, आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप के द्वारा सन् 1995 में की गयी। यह देश के मुख्य संस्थानों मे से एक है अपनी स्थापना के बाद से ही यह छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस ग्रुप में मुरादनगर, मोहन नगर और ग्रेटर नोएडा परिसर है जिसमें बी0डी0एस0, एम0डी0एस0, बी0पी0टी0, एम0पी0टी0 बी0फार्म, डी0फार्म, बॉयोटेक्नोलॉजी, एम0फार्मा, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग सहित काई प्रकार के पाठ्यक्रम 'ाामिल है। पिछले अनेकों वर्षो सेे आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप को उच्चतम शिक्षा के क्षेत्र में तथा संस्थान के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभा के प्रदर्शन को देखते हुए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिय सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चढ्डा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा को धन्यवाद दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ