गाजियाबाद । मोदी सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुक्षेद 370, 35A समाप्त किए जाने के बाद भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे “एक राष्ट्र एक सविधान” के तहत “राष्ट्रीय एकता अभियान” के बैनर तले दिनांक 28 सितम्बर दिन शनिवार को सांय 6 बजे मोहननगर स्थित आईटीएस के सभागार में जनजागरण प्रबुद्ध गोष्ठी का जिला महानगर की ओर से साझा आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे । गोष्ठी के दौरान मंचासीन लोगों में केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वी के सिंह , राज्यमंत्री अशोक गोयल ,विधायक नंदकिशोर गुर्जर,जगदीश साधना ,महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ,जिलाध्यक्ष वसंत त्यागी ,कार्यक्रम के महानगर संयोजक हातम सिंह नागर ,जिला संयोजक संजीव शर्मा आदि नेतागण रहे ।
गोष्ठी में भाजपा नेता विजय मोहन ,सरदार एस पी सिंह ,दिनेश सिंघल ,ओम प्रकाश शास्त्री , राजन बाल्मीकि ,विनय चौधरी ,मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ,प्रहलाद दुआ ,अनिता शर्मा ,आशा सिंह ,संयोजिता त्यागी ,प्रियंका पांडेयआदि के साथ साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग, अधिवक्ता, चिकित्सक, अध्यापक सहित साहित्कार, व्यापारी, छात्र, समाज के अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर जम्मू कश्मीर के वैभवशाली इतिहास की विडियो के माध्यम से जिंदा तस्वीर पेश करने की बेहतरीन कोशिश की गई ।
0 टिप्पणियाँ