Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शहरी गरीबी आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा सरकारी पर पत्र नगदी भी बरामद

लोनी क्षेत्र में सो नंबर पुलिस ने डूडा के नाम पर अवैध वसूली करते दो बदमाशों को किया गिरफ्तार,सरकारी कागजात सहित नगदी भी बरामद हुई


 


लोनी|क्षेत्र में एक बार फिर राज्य नगरीय विकास अभी करण सूडा में हो रही अवैध वसूली का मामला एक बार फिर सामने आया है|जी हां बताते चलें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबी रेखा में आ रहे पात्र अपात्रो को योजना का लाभारती  बनाने वह नाम काटने के नाम पर हजारों रुपए की अवैध वसूली करते100नंबर पुलिस ने खन्ना नगर के पास विकास नगर रोड  पर सूचना के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार|पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम प्रदीप पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मोदीनगर व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम किशोर पुत्र गंगा शरण निवासी मोदीनगर बताया लोनी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से डूडा विभाग के कागजात सहित ₹4000की नगदी भी बरामद की जोकि लोनी की भोली-भाली जनता से अवैध वसूली की गई थी|लोनी पुलिस का एक और सराहनीय कार्य लेकिन सोचने का विषय है|जब से लोनी से डूडा विभाग के ईमानदार कर्मचारी गए हैं|उसके बाद यह तीसरा मामला सामने आया है| अब सोचना होगा कि विभाग में ऐसा कौन सा कर्मचारी मौजूद है जो प्रधानमंत्री योजना के नाम पर अवैध वसूली करा रहा है|जिसमें पहले नाम नगर पालिका में कैंटीन चला रहे मांगेराम का आ चुका है जो ना तो अधिकारी है और ना ही कर्मचारी है|लेकिन उसकी सांठगांठ कुछ कर्मचारियों से लेकर किसी अधिकारी तक है| पर यह भी सुना है|कि किसी सत्ताधारी पार्टी के बड़े नेता से उसके संबंध बताए जा रहे हैं अब देखना होगा|कि इस मांगेराम के खिलाफ अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई|लेकिन लोनी पुलिस हमेशा ऐसे अपराधियों को जेल भेज दिया आई है और आगे भी जेल भेजने का कार्य करती रहेगी|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ