गाजियाबाद मे सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र कि तरह दूधेश्वर मे भी गणपति कि विशेष पुजा अर्चना के साथ गणेश जी कि स्थापना 2 सितम्बर को प्रातःकाल 10 बजे होगी जिसमे गणेश जी को भोग लगाने के लिए 21000 हजार लडडूयो का प्रतिदिन भोग लगाया
जायेगा जो कि जिसमे करीब 125000 (एक लाख पच्चीस हजार) लड्डू बनाये जायेंगे जिसमे आटा ,चीनी ,देस घी,बूरादा,खोपरा,बेसन,गोद,पंचमेवा,गोंद,इलाईची ,आदि से तैयार किया जा रहा है । जोकि 2 सितंबर को सुबह मन्दिर के पीठाधीश श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज एवं मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग एव गिन्नी देवी गर्ग परिवार मुख्य आयोजक एवं यजमान द्वारा दुधेश्वर वेद विध्यापीठ के आचार्य एवं छात्रों द्वारा मन्त्रोच्चारण साथ गणपति बप्पा कि वदंना कर पुजा अर्चना के साथ स्थापना होगी जिसमें शहर के कई लोग पुजा अर्चना करेंगे एवं प्रतिदिन 8 बजे से 11 तक मन्त्रोच्चार के साथ दुर्बा सहस्त्रनाम से पुजन अर्चना कर लडडूओ का भोग लगाया जायेगा यह कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा जो कि 2सितंबर से प्रारंभ होकर 5 सितम्बर यात्रा के साथ को सम्पूर्ण होगा रात्रि 8बजे से सांस्कृतिक एवं भजन संध्या जागरण पार्टी द्वारा भजन झाँकियाँ की प्रस्तुति देंगे जिसमें सैकड़ों लोग भाग लेंगे।
मीडिया प्रभारी एस.आर .सुथार ने बताया कि प्रतिदिन 5 सितम्बर तक रोजाना सुबह शाम लडडूओ का भोग लगाकर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा एवं 5 सितम्बर को सवेरे दस बजे श्री दुधेश्वर नाथ मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी मन्दिर से रवाना होकर जस्सीपुरा मोड ,दिल्ली गेट, चौपला मन्दिर ,डासना गेट, रमते राम रोङ ,गंज ,राईट गंज,घंटाघर, अनाज मंडी ,चौपला हनुमान मन्दिर, से सिहानी गेट ,नवयुग मार्केट हुई मीनामल कि धर्मशाला से गंगनहर मुरादनगर मे मूर्ति का विर्सजन किया जायेगा जिसमे गणेश जी का डोला रथ ,केई प्रकार अलग अलग बैण्ड, पजाब का भागडा ,मेरठ,गुजराती डाडिया झाकी,तासे, घोडे आदि के साथ दूधेश्वर घाट मुरादनगर मे विसर्जन किया जायेगा अवसर विजय मित्तल अध्यक्ष श्रुगार सेवा समिति द्वारा व्यवस्था कि जायेगी जिसमे प्रतिदिन गणपति भगवान को लडडूओ का भोग लगाया जायेगा एवं प्रसाद वितरण किया शोभायात्रा मे सैकडौ भक्तगण मौजूद रहे। जिसमें शहर के जगह जगह पर भव्य स्वागत एवं गणपति भगवान कि पुजा एवं आरती होगी।
0 टिप्पणियाँ