भाकियू के धरने से 13 दिन में 30 करोड़ का भुगतान करेगा खाइखेड़ी मील टूटे रास्ते बनाने की साथ साथ राखी का रास्ता हुआ बन्द, मील चलने से पहले किसानो के लिए शेड, पानी, शौचालय और कैंटीन बनेंगी
गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू का 3 दिन से खाइखेड़ी मील पर धरना चल रहा था जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के कल हाइवे जाम करने के ऐलान पर आज ज़िला प्रशासन हरकत में आया और ADM प्रशासन, DCO, सी ओ सदर सहित सभी अधिकारी धरने पर किसानो को मनाने में जुटे रहे जिलाध्यक्ष लाटियान के अड़ने से किसानों में जोश आ गया मामला गम्भीर होता देख प्रशासन और मील प्रबंधन की भाकियू से कई दौर की वार्ता में तय हुआ है कि खाइखेड़ी मील पर कुल 52.5 करोड़ भुगतान बकाया है उसमें से 10 अप्रैल तक का लगभग 30 करोड़ भुगतान 30 सितंबर तक होगा बाकी अगले 15 दिन में होगा पिछले 13 सालों से चल रही किसानों की मुख्य मांग शेड, जलपान कैंटीन, शौचालय , मील की टूटी सड़क यह सब मिल चलने से पहले बनाई जायेगी मील के रास्तों पर बुरी हालत में बिखरी राखी से भी किसानों को निजात मिल गयी राखी पिछले गेट से जायेगी किसानों ने सभी वादे लिखित में लिए कल ही 3 करोड़ किसानों के खाते में डाले जाएंगे प्रशासन और मील की साथ वार्ता में ज़हीर फ़ारुकी चेयरमैन , ओमपाल मलिक, विजय शास्त्री, बिटटू राठी, राजपाल, शुभम देशवाल, धीरज त्यागी, अफसर प्रधान आदि लोग मौजूद रहे धीरज लाटियान ने बनाया आंदोलन को कामयाब। 30 करोड़ का भुगतान भाकियू की बड़ी जीत
0 टिप्पणियाँ