शामली : अगर कोई शामली जिले का पुलिसकर्मी, अधिकारी आपसे किसी भी मामले रिश्वत मांगता है, किसी भी फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी देता है या किसी नागरिक को फर्जी मामले में जेल भेजा गया है उस नागरिक के पास कोई भी सबूत जैसे ऑडियो-वीडियो आपके पास हो शामली जिले के पत्रकार साथी उसको न्याय दिलाने में उसकी मदद करेंगे।
*शामली जिले के ईमानदार एसपी अजय कुमार पांडेय के कार्यकाल में पुलिस के भ्र्ष्टाचार की कुछ उदाहरण....
1...मेरठ की विजिलेंस की टीम ने झिझाना में पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया, दो पुलिस वाले फरार।
2... कांधला थाना प्रभारी संजीव बिश्नोई पर 70 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में जांच जारी।
3...कुछ समय पूर्व कैराना कोतवाल राजेंद्र नागर को भ्रष्टाचार के आरोप में किया गया सस्पेंड।
3...शामली प्रत्येक थाने में ठेकेदार नियुक्त है, उसके बिना कोई भी काम थाने में नही होता।
4...अब शामली पुलिस नागरिकों को उकसाकर यहां भी सहारनपुर कांड (पत्रकार व उसके भाई की हत्या)जैसी घटना करवाना चाहता है।
5...शामली एसपी किसी भी पुलिसकर्मी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्यवाही नही करता बल्कि उसका समर्थन करता है, शायद उनकी पुलिस कर्मियों को ऐसा समर्थन मिला हुआ है।
6...शामली में राजिस्थान के एक निर्दोष युवक को दो दिन पूर्व पकड़ा बाद में फर्जी एनकाउंटर कर जेल भेजा।
7...थाना झिझाना के प्रभारी सुशील कुमार दुबे जुआरियो से 4.5 लाख रुपये बरामद करके 45 हजार दिखाए, थाने से सभी को जमानत।
8...शामली जिले में किसी भी थाना बॉर्डर पर बिना पुलिस एंट्री के कोई भी वाहन पास नही होता।
9... शामली जिले के बॉर्डर थानों की पुलिस चौकी पर ठेके पर की जाती है पोस्टिंग।
10... शामली कोतवाल पर ₹1000000 की रिश्वत लेने का आरोप वह बाद में सत्ता के दबाव में रूपों की वापसी।
निवेदक:-
शामली की जागरूक जनता व पत्रकार
जिस भी एसओ द्वारा बड़े अधिकारी के कहने पर मैसेज वायरल किये गए है उनसे अनुरोध है कि इस मैसेज पर उसी अधिकारी का वर्जन देने का कष्ट करें।
0 टिप्पणियाँ