Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आबकारी टीम द्वारा चलाये गये अभियान में अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है:आबकारी निरीक्षक लेडी सिंघम हेमलता रंगऩानी

ग़ाज़ियाबाद।जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक लेडी सिंघम हेमलता रंगऩानी



की टीम ने कल बीती शाम अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक हेमलता रंगऩानी सेक्टर 5 अपनी टीम एवं साहिबाबाद थाना पुलिस के साथ थाना साहिबाबाद क्षेत्र की गगन विहार झुग्गी झोपड़ी लोनी रोड से एक अभियुक्त जीनू पुत्र सतपाल के कब्जे से 43 पेटी असली संतरा अवैध देशी शराब फॉर सेल इन हरियाणा बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रु बताई जा रही है


आबकारी निरीक्षक लेडी सिंघम हेमलता रंगऩानी ने बताया कि सेक्टर 5 अपनी टीम एवं साहिबाबाद थाना पुलिस के साथ थाना साहिबाबाद क्षेत्र में गगन विहार झुग्गी झोपड़ी लोनी रोड से एक अभियुक्त जीनू पुत्र सतपाल के पकड़ा है जिस के कब्जे से 43 पेटी असली संतरा अवैध देशी शराब फॉर सेल इन हरियाणा बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रु बताई जा रही है


पकडा गया शराब तस्कर काफी समय से इस काम को कर रहा था।जो कि हरियाणा से शराब की तस्करी कर एनसीआर क्षेत्र में लाकर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। 
बता दे कि शहर में अवैध शराब की बिक्री इस कदर हावी है कि रिहायशी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भी चोरी छिपे अवैध शराब की बिक्री हो रही है। 
पुलिस से बचने के लिए तस्कर अलग अलग लग्जरी गाडी का भी प्रयोग करते है। 


आबकारी निरीक्षक लेडी सिंघम हेमलता रंगऩानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना साहिबाबाद क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया और शराब तस्कर को जेल भेजा गया।


लेडी सिंघम हेमलता रंगऩानी ने  बताया शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी विभाग की लगातार छापेमारी की कार्रंवाई आगे भी जारी रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ