Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च में तनाव से बचाव और मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर कार्यशला का आयोजन 

 गाजियाबाद: आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर गाजियाबाद में 14 अक्टूबर, 2019 को तनाव से बचाव और मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर एक दिवसीय कार्यशला का आयोजन किया गया।
विशव मानसिक स्वास्थ्य दिवस समारोह के एक भाग के रूप में आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से योग और आयुर्वेद के माध्यम से तनाव से बचाव और मानसिक स्वास्थ्य के विशय पर प्रसिद्ध योगी डाॅ0 अमृत राज के द्धारा संस्थान के दंत चिकित्सकों और  छात्रों के लिए एक दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला  का संचालन प्रसिद्ध योगी डाॅ0 अमृत राज, आरोग्यधाम के मालिक जिन्होंने  विश्व भर में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार की अनेकों  कार्यशाला की है। कार्यशाला के दौरान योगी डाॅ0 अमृत राज ने सभी प्रतिभागियों को योग और आयुर्वेद के महत्व को समझाया कि योग हमारे स्वस्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है। कार्यशाला का मुख्य उद्देष्य प्रतिभागियों के दिन-प्रतिदिन के तनाव को कम करने में सहायता करना और व्यक्गित और व्यावसायिक क्षेत्रों में सुधार तथा उत्पादन क्षमता में सुधार करना था। योगी डाॅ0 अमृत राज ने प्रतिभागियों को योग क्रिया, प्राणायाम, आसन, मुद्राएं, ध्यान करने जैसी तकनीकों और मंत्रों के सिद्धान्तों को समझनें में मदद की। इसके साथ-साथ योगी डाॅ अमृत राज ने सभी प्रतिभागियों को आयुर्वेदिक योग अहार और जड़ी-बूटियों तथा स्वस्थ भोजन की आदतों और स्वस्थ जीवन शैली के सिद्धांतों के बारे में भी बताया। सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला के माध्यम से अपने जीवन की गुणवत्ता और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न जीवन शैली संषोधनों और तकनीकों को सीखा।
आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर, गाजियाबाद की स्थापना आई0टी0एस0 - द ऐजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चढ्डा के द्वारा सन् 2000 में की गयी। यह देश के मुख्य संस्थानों मे से एक है अपनी स्थापना के बाद से ही यह संस्था अपने छात्रों और अपने मरीजों को उन्नत गुणवत्ता के उपचार के लिये एक स्वस्थ राष्ट्र के लिये सेवा मिशन के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। 
दंत चिकित्सा के क्षेत्र में तेज गति से क्रांति लाने के लिए आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेंटल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर डेंटिस्ट्री की दुनिया में होने वाली नवीनतम उन्नति के साथ छात्रों और अध्यापकों के ज्ञान को नियमित रूप से सुधार करने में विश्वास रखता है। 
आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलिज को NAAC A Grade से मान्यता प्राप्त है और सभी 9 दंत विषिष्टताओं में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनो पाठ्यक्रम है। संस्थान में दिन प्रतिदिन ओ0पी0डी0 बढ़ रही है जिससे छात्रों को अधिक से अधिक एक्सपोजर मिलता हैं सभी विभाग बुनियादी और साथ ही साथ रोगियों की  विशेष  उपचार आवष्यकताओं को पूरा करते है। 
संस्थान बड़े पैमाने पर सामाजिक/सामुदायिक विकास के लिये लक्षित गातिविधियों मे षामिल है। जैसे की मुफ्त दंत चिकित्सा, स्वास्थ षिविरों का आयोजन, कई सैटेलाईट, गरीबी रेखा से नीचें के रोगियों बी0पी0एल0 के लिये मुफ्त ईलाज, दंत चिकित्सा प्रत्यारोपण, जिरकोनिया क्राउन आदि विषेश उपचार समाज में इस तरह योगदान के लिये संस्थान को अनेकों बार सम्मानित किया गया है।
दंत चिकित्सा मे तीव्र गति से क्रांति के साथ, वैष्विक मानकों के साथ तालमेल रखना संस्थान की सूची मंे सबसे ऊपर है। काॅलिज में मरीजों के सर्वोत्तम ईलाज के लिये कैड-कैम, सी0बी0सी0टी0, लेजर, माईक्रो डेंटिस्ट्री आदि की आधुनिक सुविधायें भी उपलब्ध है। काॅलिज में अत्याधुनिक सेंटर फाॅर एडवांस रिसर्च भी है, जहाँ अनेको षोध हुये है। जिसके लिये संस्थान को अनेको बार आई0सी0एम0आर0 अनुदान से सम्मानित किया गया है। 
इस सफल कार्यषाला के आयोजन के लिय सभी प्रतिभागीयों ने आई0टी0एस0 - द ऐजूकेषन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चढ्डा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा को धन्यवाद दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ