Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बच्चों को गोद में लेकर ड्यूटी करने पहुंची महिला मजिस्ट्रेट, पूर्व सांसद के मॉल के अतिक्रमण  पर चलवाई जेसीबी

वाराणसी।पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एसीएम चतुर्थ पद पर तैनात शुभांगी शुक्ला ने एक साथ अधिकारी व मां दोनों का रुप दिखाया।


कैंट थाना क्षेत्र के छावनी परिषद में सपा के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल का जेएचवी मॉल का आगे का हिस्सा अवैध कब्जा कर  बनाया गया था। सोमवार को एसीएम चतुर्थ शुभांगी शुक्ला अपने डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर कब्जा किए गए स्थान पर पहुंची। 


महिला मजिस्ट्रेट गोद में बच्चे को उठायी हुई, मॉल प्रबंधन के लोगों से चेकिंग प्वाइंट के कागजात  देख रही थी। बीच-बीच में बच्चा अपनी मां को परेशान करने लगता था लेकिन महिला मजिस्ट्रेट बच्चे के साथ अपने काम पर ध्यान दे रही थी।


 बच्चे को जब अपने किसी सहयोगी को दे देती थी तो वह रोने लगता था इसके बाद कागजात देखते हुए फिर से बच्चे को गोद में ले लेती थी। 


मॉल प्रबंधन जब सही कागजात नहीं दिखा पाया तो महिला मजिस्ट्रेट ने गेट व चेकिंग प्वाइंट व अतिक्रमण किए हुए अन्य स्थान को जेसीबी से गिरवा दिया। 


अतिक्रमण हटाने के लिए जब दस्ता पहुंचा तो वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी थी सभी लोगों की निगाहे महिला मजिस्ट्रेट पर थी । लोगों का कहना था कि पहली बार मां व अधिकारी को एक साथ देख रहे हैं जो दोनों ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ