ग़ाज़ियाबाद: दौलतपुरा कुआं वाली गली में लक्ष्मी बौद्ध ने भीम ज्ञान चर्चा का आयोजन कराया। जिसमें अपनी रक्षा हेतु नारी को आरी बनने का संदेश दिया गया।
वक्तागण शकुन बौद्ध व पूनम बौद्ध ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा ।कि आप अंधविश्वास से बाहर आकर देखो कि आपको अपने आप में कितना अच्छा महसूस होगा ।और बहुजन महापुरुषों को पढ़ो और उनके बारे में जानो कि हमारे महापुरुषों ने हमारे लिए कितने बलिदान दिए हैं ।जिससे आज हम अच्छे से जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।और हमारे ही महापुरुषों के द्वारा दिये किए गए मंत्रों से ही हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।ओर हम अपने बच्चों को शिक्षित करें अच्छी-अच्छी नौकरियों पर भेजने का काम करें। ताकि वह भी शिक्षित होकर अपने घर परिवार का पालन पोषण कर सके। समाज को जागरूक करने का भी काम कर सके। सभी महिलाओं ने बात को बहुत गोर से सुनते हुए कहा कि हम आपकी बातों से सहमत हैं। हम ऐसा ही करेंगे और अपने बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाने का काम करेंगे। अंधविश्वास से दूर रहने का काम भी करेंगे। प्रोग्राम में सभी आई महिलाओं और वक्तागणों का लक्ष्मी बौद्ध ने अपनी समस्त टीम के साथ स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ