गाजियाबाद: भारत विकास परिषद वैशाली निवेदिता ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ वंदे मातरम जो कि निवेदिता शाखा की महिलाओं ने प्रस्तुत किया तत्पश्चात वैशाली निवेदिता के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में 12 से ज्यादा स्कूलों ने अपना अहम योगदान दिया
जिसमें मुख्य रूप से विद्या भारती स्कूल की प्रिंसिपल डॉ मंजूषा जोशी, दीप मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ पी कुमार, सन वैली इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ प्रीति एवं आदर्श पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शादाब कुमार फुटप्रिंट स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रितु गुप्ता की मौजूदगी ने कार्यक्रम को अद्भुत आयाम दिया गुरु वंदन के लिए मॉडर्न स्कूल से अमित कौशिक जी को आदर्श पब्लिक स्कूल से रेखा राज, नेशनल विक्टर स्कूल से बबीता पाठक जी को, और दीप मेमोरियल से कंचन शर्मा को एवं सनवैली से सुमनलता सिंह को और फुटप्रिंट स्कूल से रिम्मी को गुरु वंदन में सम्मानित किया गया सभी शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न राज्यों के नृत्य के माध्यम से संस्कृति को दर्शाया गया वहीं गणेश वंदना ने सबका मन मोह लिया स्वागत गान से आए हुए अतिथि अपनी तालियों की आवाज को रोक नहीं पाए डॉ सपना बंसल अध्यक्ष भारत विकास परिषद वैशाली निवेदिता ने अद्भुत मंच का संचालन किया निवेदिता शाखा के नए आयामों को छूते हुए कहा कि राष्ट्रीय समूह गान राष्ट्रीय चेतना के स्वर हैं जिससे देश भक्ति के माध्यम से हम सभी बच्चों में संस्कारों के प्रकल्प को और बढ़ा सकते हैं गूगल बॉय कौटिल्य पंडित ने अपनी वाकपटुता से सबका मन मोह लिया गूगल बॉय के सारे सवालों के उत्तर आने से सभी लोग अचंभित रह गए वही देश का नाम रोशन करने वाली गूगल गर्ल विभूति ने भी कई प्रश्नों के उत्तर देकर सबको चौंका दिया राष्ट्रीय समूह गान में जज के रूप में पूनम गोयल ,श्रीतमा झा एवं अपर्णा चटर्जी ने जज के रूप में मुख्य भूमिका निभाई पूनम गोयल ने राष्ट्रीय समूह गान के सभी नियमों से अवगत कराया साथ ही साथ टीमों के नाम देशभक्ति के ऊपर रखे गए थे प्रथम स्थान पर सन वैली इंटरनेशनल स्कूल रहा दूसरे स्थान पर नेशनल विक्टर स्कूल ने बाजी मारी वही तीसरे स्थान पर मॉडर्न स्कूल रहा महिला संयोजिका और रमा गुप्ता ने कहा कि इस तरीके के आयोजन समाज को देश प्रेम के लिए जागृत करते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश अग्रवाल, रवि जैन, सुनील गुप्ता, पीयूष गोयल राजन वर्मा, मनीष जोशी महिला संयोजिका रमा गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉ रितु गुप्ता, सचिव डॉ पूनम सिंह संजय सिंह नीरज गर्ग पूनम गोयल महेश चंद गोयल सविता बजाज राजेश आहूजा, मानवी धवन, प्राची महेश्वरी, सेतु अग्रवाल प्रांतीय समूह गान चेयर पर्सन, आराधना शर्मा निशी, सुबोध, सुमन गुप्ता, पंकज सक्सेना, आशीष धवन, अनीता जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ में राष्ट्रीय गान के साथ में संपन्न हुआ
0 टिप्पणियाँ