Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया

लोनी नगरपालिका प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम मे नगरपालिका के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी को स्वच्छता की शपथ  दिलायी गयी ।



इस अवसर पर श्रीमती रंजीता धामा जी ने सभी के समक्ष अपने विचार रखते हुये कहा कि देश को "जय जवान जय किसान"का नारा देने वाले" भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनको मै नमन करती हुं । स्वावलंबी व स्वाभिमानी भारत के निर्माण हेतु किये उनके प्रयास अतुलनीय थे उनकी सरलता और सादगी के पीछे एक दृढ निश्चय और संकल्पित व्यक्तितव था जो आज भी हमे प्रेरणा देता है ।
रंजीता धामा जी ने महात्मा गाँधी जी के विषय मे अपने विचार रखते हुये कहा कि अंहिसा के प्रतीक मोहनदास करमचंद गाँधी जी भारत देश व भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक आध्यात्मिक नेता थे जिन्होंने देश की आजादी के लिये हमेशा अहिंसात्मक आंदोलन किये तथा देशवासियों को हमेशा अंहिसा के रास्ते से स्वतंत्रता को पाने के लिये संघर्ष किया ।
राषट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर 2अक्टूबर 2014 मे स्वच्छ भारत मिशन देशभर मे व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप मे शुरू किया गया था।
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य गलियों व सडकों को साफ -सुथरा करना व कूढा रहित करना है ।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने देश को गुलामी आजादी से मुक्त कराया परन्तु स्वच्छ भारत का उनका सपना पूरा नही हुआ । इसी को आगे बढाते हुये हर वर्ष 2अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाता है उसी कडी को आगे बढाते हुये आज लोनी तिराहो पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता व लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी जी के साथ स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया जिसमे तिराहे पर लगने वाली फल की ठेली व आस -पास के दुकानदारों को अपने आस-पास साफ सफाई रखने व प्लास्टिक का उपयोग ना करने को लेकर जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने दुकानदारों को किसी भी प्रकार की प्लास्टिक व पोलोथीन का प्रयोग ना करने की अपने आस-पास साफ -सफाई रखने की अपील की तथा आम जनमानस से भी अपील करते हुये कहा कि हम लोग जब भी घर से बाजार मे कुछ भी सामान लेने जाये तो घर से थैला लेकर जाये । जिससे कि किसी भी सूरत मे प्लास्टिक का प्रयोग ना हो । ये प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जो हजारों वर्षों तक भी एक स्थान पर पडे रहने के बाद भी ना गलता है ना समाप्त होता है ये हजारों बिमारियों को अकेले ही जन्म देता है । जो हमारे परिवार के सदस्यों की सेहत के लिये हानिकारक होता है । समाज मे हमे इसके प्रयोग पर बिल्कुल रोक लगानी है इसके लिये आम जनता के सहयोग की अपेक्षा है ।
इस अवसर पर लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी जी, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, प्रणव बाबू, तप्सी बाबू, भण्डारी बाबू, दीपक सरोहा सहित सैकड़ों की संख्या मे लोनी नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ