Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्रिनेडियर शहीद नायक राजीव सिसोदिया को भव्य श्रद्धांजलि दी

  गाज़ियाबाद:  लाजपत नगर ग्रिनेडियर शहीद नायक राजीव सिसोदिया को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रिय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया की अभी हाल में खुलासा हुआ है की दुखतरण ऐ मिल्लत की अध्यक्ष मोहतरमा आशिया के बेटे की मलेशिया में पढ़ाई के लिए टेरर फंडिंग का इस्तेमाल किया गया ,यासीन मलिक ने पाकिस्तान जाकर लस्करे तेबा के हाफिज शहीद के जलसे  में तकरीर की , हाफिज शहीद से सीधा पैसा कश्मीर में आतंकियों के हिमायतियो को आता था | दर्जनों ऐसे लोगो के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की गई है  जिन्हें पत्थर बाजो को उकसाने , कश्मीर में स्कुलो को जलाने,और कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने के लिए पाकिस्तान से फंडिंग की गई |


कर्नल त्यागी ने  प्रशन किया की क्या तत्कालीन सरकारे हाथ पर हाथ धरे बैठी थी जब अल्गाओवादी दिल्ली में बिरयानी खा रहे थे उन्होंने कहा की कल में और आज में यह फर्क है की अब इमरान खान आतंकियो के सामने गिडगिडा रहा है  की सीमा तक होने वाली मार्च को रोक दिया जाये | कारण यह नही है की ह्रदय परिवर्तन हो गया की बल्कि यह है की अगर पाकिस्तान के लोग सीमा को पार करेंगे  तो वो न केवल ढाई फिट गहरे गढढे में दबा दिए जाएगी बल्कि हिन्दुस्तान का आक्रमण बालाकोट स्ट्राइक का भी 100 गुना होगा | राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला ब्रिगेड की श्रीमती उषा राणा , पूजा शर्मा,सविता शर्मा , रिचा भदोरिया , रेखा सिसोदिया ने कहा की अब हम चाहते है की हमारे सिपाही शहीद होकर नही बल्कि जिन्दा रहकर देश की सेवा करे | राष्ट्रिय सैनिक संस्था के जिलाअध्यक्ष राजा राम , कोषाध्यक्ष पी पी सिंह,माननीय पप्पू पहलवान , माननीय संजीव शर्मा , डाक्टर अखिलेश यादव , कर्नल बी सी जोसी , शहीद के पिता शीर्ष पाल सिसोदिया सहित सैकड़ो सैकड़ो लोग उपस्थित थे | 
शहीद की माता ने अत्यंत दुःख जताया की माननीय जनरल वी के सिंह और महापौर आशा शर्मा वादा करने के बाद भी नही आये | उन्होंने यह भी कहा की पिछले वर्ष महापौर ने शहीद पार्क की ऊँची चार दिवारी बनाने की जनसभा में घोषणा की थी | जिसे आज तक शुरू भी नही किया गया | क्या इसे ही शहीदों का सम्मान कहते है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ