उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की मामी से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। बीटा-2 सेक्टर निवासी 65 वर्षीय पीड़िता घर से चंद कदम की दूरी से सब्जी लेकर लौट रही थीं। शिकायत पर बीटा-2 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बीटा-2 सेक्टर निवासी दीपक सिंघल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी उनके बुआ के बेटे हैं। करीब आठ बजे दीपक की माताजी सुषमा (65) घर से कुछ दूर स्थित बाजार में सब्जी लेने गई थीं। घर लौटते समय एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनके गले पर हाथ मारकर चेन तोड़ ली।
इस दौरान सुषमा देवी सड़क पर गिरने से बाल-बाल बचीं। उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला और शोर मचा दिया। कोई उनकी मदद को पहुंचता इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला।
एसपी देहात रणविजय सिंह ने उनके घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी हासिल की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगी हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ