Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंटरनेशनल बुद्धिस्ट वूमेन कांफ्रेंस और गोल्डन वूमेन अवार्ड 2019 का आयोजन हुआ


गाजियाबाद: महाराष्ट्र के नागपुर सूरज भट्ट ऑडिटोरियम रेशम बाग में इंटरनेशनल बुद्धिस्ट वूमेन कांफ्रेंस और गोल्डन वूमेन अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया।


जिसमें अवार्ड से सम्मानित करने के लिए थाईलैंड,ताइवान, जापान, और बांग्लादेश से भी महिलाओं को बुलाया गया। गाजियाबाद से इस अवार्ड के लिए प्रबुद्ध सेवा संस्थान की संस्थापक भीमरत्न शकुन बौद्ध को चुना गया। और गोल्डन वूमेन अवॉर्ड 2019 से नवाजा गया*। आयोजक नितिन गजभिये जिन्धेने ने प्रबुद्ध सेवा संस्थान के द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए संस्थान संचालक व अध्यक्ष शकुन बौद्ध के साथ समस्त पदाधिकारियों की बहुत सराहना की । शकुन बौद्ध ने इस अवार्ड के लिए आयोजन कर्ताओं का बहुत-बहुत साधुवाद किया।


प्रबुद्ध सेवा संस्थान ने महिलाओं के लिए गाजियाबाद में ब्यूटीशन, सिलाई, कढ़ाई का फ्री कोर्स के लिए सेंटर खोले गए उसके लिए 2280 वा अशोक विजयदशमी समारोह के उपलक्ष में 8 अक्टूबर को समता बुद्ध विहार प्रबंधक संघ पश्चिम पुरी नई दिल्ली की ओर से बौद्धाचार्य शांति स्वरूप चेयरमैन सम्यक प्रकाशन ने *प्रबुद्ध सेवा संस्थान की कोषाध्यक्ष लक्ष्मी बौद्ध के निस्वार्थ कार्य के लिए भारतीय त्रिरत्न सम्मान देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया*। लक्ष्मी बौद्ध ने इस सम्मान के लिए कहां की इस सम्मान का श्रेय जिस सम्मान को आज जो मे लेकर जा रही हूं यह मेरी मां मेरे भाई राहुल वह इस मंच तक पहुंचाने वाली दिशा निर्देशक शकुन बौद्ध को जाता है। और मैं हमेशा समाज के प्रति महिलाओं को जागरूक करने का काम करती रहूंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बहुजन सिंगर *हेमंत बौद्ध व तरन्नुम बौद्ध ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। *जिसकी मुख्य वक्ता ज्ञानदीप पूनम बौद्ध रही*। इस प्रोग्राम की शान बढ़ाने के लिए आए सभी अतिथियों का मंच के माध्यम से बौद्धाचार्य शांति स्वरूप ने बहुत-बहुत साधुवाद किया ।और कहा हम अपने महापुरुषों के  सम्मान में ऐसे आयोजन  समय-समय पर करते रहेंगे जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजियाबाद से भीम प्रचारक रमेश गौतम, स्वाति बौद्ध रही


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ