लखनऊ में रईसजादो का आतंक युवती के साथ छेड़छाड़ रोकने पर युवक युवती और दोस्त को जमकर पीटा। लखनऊ के बड़े बार में डांस के दौरान मंगेतर को छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने पर बचाव पर आए युवक और दोस्त को जमकर दबंगों ने पीटा।
विभूति खण्ड थाने में स्थित कायरो टेल्स हुक्का बार में युवक युवती और उसके दोस्त की जमकर की पिटाई सर पर बोतल फोड़ी चाकू से किया हमला
फॉर्च्यूनर से आए रिवाल्वर लगाकर आधा दर्जन दबंगों ने आधे घंटे तक जमकर पीटा
पीड़ित परिवार ने दबंगों खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया ।
एक तरफ एसएसपी कलानिधि नैथानी रईसजादो खिलाफ अभियान चला रहे हैं दूसरी तरफ रहीसजादे थाने को जेब में रख मारपीट कर तांडव कर रहे हैं।
पुलिस के पास गाड़ी नंबर नामजद एफएआर होने के बावजूद आरोपी राहीसजादो को पकड़ने में फेल।
0 टिप्पणियाँ