2019 में अब तक बिकी सिर्फ 1 नैनो
करीब 11 साल पहले जब ''खुशियों की चाबी'' का जिक्र होता था तो हमारे सामने लखटकिया ''नैनो'' कार की तस्वीर आ जाती थी. दरअसल, साल 2008 में ''नैनो'' कार के जरिए टाटा मोटर्स ने मध्यम वर्ग के कार के सपने को पूरा करने की कोशिश की. लेकिन यह कार अपने बुरे दौर से गुजर रही है. हालत ये हो गई है कि ''नैनो'' का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. इस वजह से कार का प्रोडक्शन तक ठप हो गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टाटा मोटर्स ने इस साल के पहले 9 महीने यानी सितंबर तक नैनो कार का कोई प्रोडक्शन नहीं किया है. वहीं साल 2019 में अब तक सिर्फ 1 कार की बिक्री हुई है. यह कार फरवरी में बिकी थी. हालांकि टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से इस मॉडल को बंद करने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है|
0 टिप्पणियाँ