जिलाधिकारी के साथ स्वच्छता टी-20 बैठक में प्रतिनिधि पं ललित शर्मा ने रखी लोनी के स्वच्छता और जलभराव की बात, कहा स्थायी डंपिंग ग्राउंड और जलभराव का समाधान किए बिना सफल नहीं है लोनी में स्वच्छता अभियान
गाजियाबाद जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को जनपद में स्वच्छता अभियान को लेकर रखी गई बैठक "स्वच्छता अभियान टी-20-20 की बैठक में जनपद के सभी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा एवं भविष्य के लिए नीतियां तैयार की गई। इस दौरान लोनी में स्वच्छता अभियान विषय को लेकर विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने बात रखते हुए कहा कि लोनी में बिना स्थायी डंपिंग ग्राउंड बनाएं कूड़े का निस्तारण सम्भव नहीं है वर्तमान में अस्थायी डंपिंग ग्राउंड आबादी के नजदीक है जो किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराई जा सकती। प्रशासन के पास स्थायी डंपिंग ग्राउंड का धन भी मौजूद है बावजूद इसके प्रशासनिक अमला इस पर पूर्व में अमल करवाने में नाकाम रहा है इसलिए इस विषय में तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है, साथ ही डंपिंग ग्राउंड पर आधुनिक तकनीक की सहायता से हम उसके रिसाइक्लिंग की व्यवस्था कर सकें तो कूड़े के पहाड़ हमारे लिए हानिकारक नहीं होंगे।
साथ ही पंडित ललित शर्मा ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को अवगत करवाते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में जलभराव मुख्य समस्या है जिसके निस्तारण के बिना लोनी में स्वच्छ भारत अभियान या किसी भी प्रकार के अभियान की सफलता की कामना नहीं कर सकते। इसके लिए जरूरी है कि इस क्षेत्र में निवास करने वाली 16 लाख की आबादी और निरन्तर बढ़ रही जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए एक दूरगामी योजना के साथ सीवेज सिस्टम और नालों का आपस में जुड़ाव मुख्य नालों की जल निकासी की क्षमता इतियादी के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य करना जरूरी है। समय पर मौजूदा नालों की सफाई न होना भी एक कारण है लेकिन यह नाले मौजूद जलभराव की निकासी करने में असक्षम है। इसलिए जब लोनी में भारी बरसात के दौरान बाढ़ जैसे हालात बनते है तो यह पूरे प्रशासन के लिए शर्म की बात है। साथ ही क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ऐसे संस्थाओं और व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे लोगों का जीवन नरकमय बन रहा है। हमें क्षेत्र में पार्को के विकास की तरफ भी ध्यान देना होगा जो आजतक नहीं दिया गया है जो लोगों के दैनिक दिनचर्या के लिए जरूरी है।
वहीं जिलाधिकारी गाजियाबाद ने विधायक प्रतिनिधि की बातों पर आश्वासन दिया कि इस बार लोनी में स्वच्छता अभियान एवं संबंधित समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और जल्द ही सभी समस्याओं के निस्तारण की दिशा में कार्य किया जायेगा।
बैठक में मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा जी, गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा, नगर आयुक्त गाजियाबाद सीडीओ गाजियाबाद, लोनी नगर पालिका ईओ अधिकारी शालिनी गुप्ता एवं अन्य नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गण एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के अधिकारीगण मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ