गाजियाबाद: शास्त्री गांधी जयंती पर महापुरुषो के बालरूप ने दिया संदेश सुनाई अपनी अपनी जीवन गाथा व पर्यावरण संरक्षण सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए कमर कस कर हुए तैयार
आज 2 अक्टूबर को राज पब्लिक स्कूल घूकना गाजियाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल व रसम द्वारा भारत माता के सच्चे सपूत लाल बहादुर शास्त्री जी व मोहन दास करम चंद गांधी जी का जन्मदिन तीन सत्र में मनाया गया जिसमे महानगर के प्रबुद्ध जनो ने भाग लिया
पहले सत्र में
महान सपूतो को माल्यार्पण व उनके कार्यो पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणा लेने का काम किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अशोक भारतीय चेयरमैन संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा बोलते हुए कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी भारत माता के सच्चे सपूत हैं सिंगल यूज प्लास्टिक व चाईनीज पटाखे का इस्तेमाल ना करने की अपील की बच्चों से पानी की बचत करने अधिक संख्या में पेड लगाने में अपनी भूमिका निर्वहन करने की मुहिम में बढ चढ कर भाग लेने का वादा लिया व सरकार से मांग की गई कि वह प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगाये न कि जनता पर जुर्माना
संदीप त्यागी रसम ने बोलते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान के नारे के बल पर विषम परिस्थिति में भारतीय स्वाभिमान को जगाने व चरम पर पहुचाने का काम कर अमेरिका जैसी महाशक्ति को समूचा विश्व के सम्मुख बौना साबित कर दिया
व मोहन दास करम चंद गांधी जी ने आजादी के संघर्ष को एक नए रूप में बढाने का काम किया हालाकि हर कदम का विश्लेषण इतिहास के नजरिये से होता है जिसमें आज कुछ जगह गांधी जी अव्यवहारिक सा नजर आते हैं
दूसरे सत्र में बच्चे देश के शहीदो व महापुरुषो की वेशभूषा में अपने अपने शब्दों में उनके जीवन पर जीवंत प्रकाश डाला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
तीसरे सत्र में संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद के चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय जिला संरक्षक संदीप त्यागी रसम राष्ट्रीय संयोजक रसम ने पुरूष्कार वितरण किया
इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक भारतीय संदीप त्यागी रसम
संजय गोयल प्रदीप अग्रवाल एम के त्यागी राजकुमारी त्यागी कुसुम मंजू तोमर सुधा सीमा संगीता सावन हिमांशु ऋषिक त्यागी
0 टिप्पणियाँ