Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष मैं उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

साहिबाबाद: 2अक्टूबर 2019को सपा साहिबाबाद विधानसभा कार्यालय शहीदनगर पर राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी का 150वाँ जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का 115वाँ जन्मदिन सपा साहिबाबाद विधानसभा पूर्व अध्यक्ष मनमोहन झा गामा के नेतृत्व मे श्रधा सुमन अर्पित कर मनाया गया।
     दोनो भारत के अनमोल रत्न के जीवनी पर मनमोहन झा गामा ने विचार रखते हुए कहा की आज फिर देश को गाँधी जी,एवं लाल बहादुर शास्त्री जी,जैसे सच्चे देश भक्त और समाज सेवी की जरुरत है, आज हम गाँधी जी के देश मे जब कोई उनके हत्यारे को जिन्दाबाद,और उसका सम्मान करने की बात करने वाले छ्द्ं राष्ट्रवादी को देख कर देश की अवाम को पीड़ा होती होती है, जब की हमारे देश के प्रधान मंत्री को विदेश मे सम्मान राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के नाम पर मिलता है,
     और लाल बहादुर शास्त्री जी का तो कोई नेता मुकाबला कर ही नही सकता,जिन्होने जब रेल मन्त्री बने तो अपनी माँ से कहा की मै रेलवे मे नौकरी कर रहा हुँ,ताकी किसी की पैरवी न करना परे।
    आज देश मे नेता के द्वारा किए विकास कार्यो की चर्चा नही होती,सिर्फ देश को गुमराह किया जा रहा है,
     कार्यक्रम मे मुख्य रुप से पाष॔द मौ कल्लन पूव॔ मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक उपाध्यक्ष साबिर चौधरी मोनू सैफी मज्जू चौधरी अलीशेर सैफी रिजवान सैफी शब्बीर खान  वसीम इदरीशी असलम मलिक रोताश जाटव चन्द्रमोहन झा आबिद मलिक अब्दुल भाई वकील खान अखिलेश कुमार विपिन मिश्रा कासिम सुहैल रोहित चौधरी कुलदीप गोलू मलिक सुरज चंदन शमीम अब्बासी आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति थे


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ