पांच साल में हम पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा- पीएम मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देर शाम मुंबई में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल में भ्रष्टाचार का एक भी दाग हम पर नहीं लगा। एक तरफ भ्रष्ट सरकार है, दूसरी ओर भरोसेमंद सरकार। महाराष्ट्र की जनता को चुनना है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के शासन में मुंबई के विकास से ज्यादा, यहां की आधारभूत संरचना से ज्यादा मंत्रालय के 'स्ट्रक्चर' पर फोकस होता था। कौन सा सीएम, कौन सा मिनिस्टर कब बदल जाए और किसकी लॉटरी लग जाए, इसी कयास और प्रयास में इनके पांच साल बीत जाते थे।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपने महाराष्ट्र में कई भ्रष्ट सरकारों को भी देखा है और अब भरोसेमंद सरकार का भी दौर देख रहे हो। इन भ्रष्ट सरकार के तरीके भी भ्रष्टतम रहे। परियोजनाओं को लटकाकर उनसे पैसा निचोड़ा, मुद्दा बनाकर लोगों को भरमाया। वहीं, ईमानदार और भरोसेमंद फडणवीस सरकार महाराष्ट्र के विकास को गति दे रही है ताकि आपलोगों को सुविधाएं जल्द से जल्द मिले।
0 टिप्पणियाँ