Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पसोंडा गांव का छोरा अब दिखेगा अल्बम सैमी बॉय सॉन्ग में तनवीर चौधरी बने टॉप रैपर

साहिबाबाद का सैमी बॉय उर्फ तनवीर चौधरी बने टॉप रैपर
ग़ाज़ियाबाद के तनवीर चौधरी ने गायकी में बिखेरे जलवे
साहिबाबाद।  युवा पीढ़ी रैप की दीवानी है इसमे हनी सिंह बादशाह का बड़ा नाम है वही ग़ाज़ियाबाद में भी ऐसे बादशाहों की कमी नही है जो रैप और सँगीत में ऊंची सीढ़ियाँ चढ़ रहे है पसौन्डा गाँव के तनवीर चौधरी उर्फ सैमी बॉय ने युवाओं के बीच खूब नाम कमा रहे है रैप और संगीत की दुनिया मे बड़ा नाम कमाने की चाहत रखने वाले तनवीर चौधरी बताते है कि यह तक पहुचना मेरे लिए आसान नही था। माता, पिता फोजू दीन नही चाहते थे कि में संगीत की दुनिया मे जाऊ, इसलिए शुरू में मैं चोरी छिपे गाने गाता और प्रेक्टिस करता था


यह तक कि वर्ष 2018 में परिवार से छिपकर दोस्तों की मदद से अपना पहला गाना निकाला था गाना व्हाईट गोल्ड चैनल पर हिट हुआ वर्ष 2019 मई में पहला ऑफिसियल वीडियो निकाला तीन साल के नाम से जारी इनका गाना खूब पसंद किया गया और इंडिया के टॉप हिट सांग की लिस्ट में शामिल हुआ सोशल मीडिया पर इनके गानों को जमकर लईक मिले संगीत के प्रति तनवीर चौधरी की दीवानगी माता पिता व भाई राशिद चौधरी समझ चुका थे


अब बड़े भाई राशिद चौधरी और दोस्तों ने तनवीर चौधरी को प्रोफ़ेशनल म्यूजिक सिका रहे है। और तनवीर चौधरी का दूसरा गाना सैमी बॉय अल्बम के नाम से पंजाब में शूटिंग चल रही है और जल्द ही नम्बर 2019 में आने वाला है जिसमे दोस्त वाहिद मंसूरी, सदाम अली, डॉ. डी एम चौधरी व भाई राशिद चौधरी की बड़ी सपोर्ट है और तीसरा गाना फ़रवरी 2020 तक लाने की तैयारी भी चल रही हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ