गौतमबुद्धनगर । जनपद गौतमबुद्धनगर में अत्यधिक विकास और निर्माण के कारण नकली उत्पादो का व्यापार और आथिर्क लाभ की संभावना को देखते हुए व अत्यधिक मांग होने के कारण नकली सीमेंट बनाने वाला गिरोह सक्रिय था नकली सीमेंट के व्यापार में अत्यधिक लाभ होता है जिसमे एनटीपीसी की राख, पुरानी खराब सीमेंट, डस्ट आदि का मिसरन करते हुऐ नकली सीमेंट बनाई जाती है जो कम दाम पर उपलब्ध हो जाती हे जिनको नये ब्रांडेड बोरो मे भरकर डीलर और बिलडरो को सप्लाई किया जाता है
इस नकली सीमेंट से बने भवन बहुत कमजोर होते है और किसी भी घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है जिससे जनमानस का बहुत नुकसान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राअधिकारी नगर प्रथम श्रेताम पांडेय व क्षेत्राअधिकारी ग्रेटर नोएडा तितय राजीव कुमार सिंह के सफल पर्यवेक्षक मे थाना प्रभारी सै 20 व थाना बिसरख पुलिस की टीम को मुखबिर से नकली सीमेंट बनाने वालो एंवम कारखानो की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलते ही ग्राम बिसरख, पुराना हैबतपुर, नालेज पार्क, लाल कुंआ, मोरटा गाजियाबाद व रुद्रप्रयाग उतराखंड से नकली सीमे़ट के कारोबार मे लिप्त लोगो की धरपकड की गई क्षेत्राअधिकारी प्रथम थाना प्रभारी बिसरख मनोज कुमार पाठक, थाना प्रभारी सै 20 राजबीर सिंह चौहान, थाना प्रभारी नालेज पार्क अरविंद पाठक, थाना बादलपुर थाना अध्यक्ष पटनीश कुमार यादव, के द्वारा मय पुलिस बल के साथ थरपकड कि गई छोटू पुत्र बोबी कुरैली थाना बस्ती जिला कटिहार बिहार, राजवीर पुत्र कनहई निवासी वरखेडा थाना बजोई जिला मुरादाबाद, संतोश पुत्र लालजी निवासी वाराणसी, हरीराज पुत्र वीरेंद निवासी सैन विहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, हरेंद भाटी पुत्र नेत्रपाल भाटी निवासी बिसरख ग्राम गौतमबुद्धनगर सुनील पुत्र जगपाल निवासी ग्राम मंगलापुरी दिल्ली सुनील पुत्र मूलचंद निवासि चिपियाना बुजुर्ग गौतमबुद्धनगर जयंती प्रसाद पुत्र रघुवीर गिरि थाना कविनगर गाजियाबाद दीपू पुत्र चंद्रपाल ग्राम ठाठरा थाना जानी मेरठ तालीम पुत्र सलीम निवासी थाना ककंर खेडा मेरठ आलोक जैन पुत्र नरैश जैन निवासी रुद्रप्रयाग उतराख़ड विसणु पुत्र चरण ग्राम बरवाला बागपात इसमे चंद्रपाल, अकरम निवासी मेरठ भूरा निवासी शाहदरा दिल्ली रिजवी निवासी मेरठ अभी वांनछिद चल रहे कुल बरामद फैक्ट्रीया चार बताई गई जिसमे पुराने हैबतपुर से एक फैक्ट्री , ग्राम बिसरख, सै 146 नालेज पार्क क्षेत्र, ग्राम शाहपुर मोरटा गाजियाबाद इसने कुल सीमेंट के बोरे 3778, कुल बरामद खाली कटटे 8926 कटटे सील के धागे के बंडल 17 टैकटर मय ट्राली 4, इलोत्रोनिक कांटा 3 छटला 8 स्टेंड 3 फावडा 11 बेलचे 2 तसले 14 मोटर साईकल 3 मोबाइल फोन 1 सीमेंट पीसने वाली चककी 1 सीमेंट भरने वाली कीप एक बडा नोजल 7 इसके पास अंबूजा बिनानी आदि ब्रांडेड कमपनी के खाली बोरे पायें गये यह नकली सीमेंट बनाने बाली फैक्ट्री बिसरख में हरेंद के घेर मे लगी थी और साथ ही लालकुआं में चंद्रपाल के यहाँ भी लगां था वही सै 146 मे सुनील की फैक्ट्री हिंननंन के किनारें लगी थी जयंती प्रसाद और सुनील पुत्र मूलचंद इस नकली फैक्ट्री के बडे सप्लायर है
0 टिप्पणियाँ