अरविंद अकेला व मैथिली के भोजपुरी गीतों पर झूमे स्टेडियम में मौजूद दर्शक
नोएडा- पिछले कई वर्षों की भांति प्रवासी महासंघ द्वारा इस वर्ष भी सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित छठ महोत्सव में भोजपुरी फिल्म जगत के बड़े-बड़े कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी !
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम नोएडा के विधायक पंकज सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ! भोजपुरी गायक व नायक अरविंद अकेला के भोजपुरी गीतों व मशहूर लोक संगीत गायिका मैथिली ठाकुर के गीतों पर नोएडा स्टेडियम मैं मौजूद दर्शक भावविभोर हो गए व छठी मैया के धुन में झूमने पर मजबूर हो गए ! महोत्सव में लोग कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा ने अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ! कलाकारों द्वारा दर्शकों के मनोरंजन के लिए लगातार एक के बाद एक पद गीत प्रस्तुत किए जा रहे थे ! भोजपुरी कलाकार कल्लू ने 'मरबो रे सुगवा धनुष से, 'कांच ही बांस के बहंगिया, महिमा बा अगम अपार हे मैया, ए धनि छठ करा, दर्शन देहूं ना अपार हे दीनानाथ समेत पारंपरिक गीतों के साथ अपना एल्बम प्रस्तुत किया !
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रवासी महासंघ द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम की खूब सराहना की और महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स व उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी ! इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा मौजूद रहे ! प्रवासी महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, सांसद डॉ महेश शर्मा एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इसके अलावा मंच पर अपनी कला को बिखेर रहे कलाकारों को भी सम्मानित किया गया ! स्टेडियम में मौजूद लाखों की भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा जिसके लिए प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स, कार्यकारी अध्यक्ष टीएन चौरसिया और महासचिव सुरेश तिवारी द्वारा शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया ! मुख्य अतिथियों द्वारा प्रवासी महासंघ के पत्रिका स्मारिका 2019 का विमोचन भी किया गया ! इस दौरान मंच संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश राय द्वारा किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मिथिलेश राय ,सचिव जितेंद्र सिंह एवं देवेंद्र प्रभात ,मीडिया प्रभारी ठाकुर पंकज सिंह व विमलेश गौतम ,चितरंजन कुमार, अंजनी कुमार ,डॉक्टर एनके राय ,छाया राय ,राकेश शर्मा ,अर्चना सिंह ,राजेश सिन्हा ,धीरज राय ,नंदन ठाकुर ,चंदन सिंह ,पंकज राय सुबोध कुमार सिंह ,देवेंद्र केसरी, निधि झा एवं गौतम कुमार मौजूद रहे !
0 टिप्पणियाँ