मौरावां।थानाक्षेत्र के संदाना गांव में घरेलू जमीन के विवाद को सुलझाने गई पुलिस ने एक युवक को पीट दिया।जिससे युवक वेहोश होकर जमीन पर गिर गया।आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने पहुँचकर मामला शांत कराया।घायल युवक इलाज के लिए पुलिस ने सीएचसी पहुँचाया।
ग्राम सभा संदाना निवासी नोखेलाल(36)पासी पुत्र सत्ती का सड़क किनारे मकान है।जिसका विवाद अन्य भाइयों से चल रहा था।जिसकी शिकायत आईजीआरएस के तहत हुई थी।जिसमें राजू रामशंकर रामस्वरूप सभी भाइयों उक्त जमीनी विवाद चल रहा था।शुक्रवार दोपहर हल्का प्रभारी अनिरूद्ध यादव मामले की जांच करने गए थे।तभी उन्होंने नोखेलाल को थाने चलने की बात कही उसके आनाकानी करने पर एसआई ने पीट दिया था।परिजनों के अनुसार वह बेहोश हो गया था।सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने पीड़ित के आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।और पुलिस ने पीड़ित को सीएचसी मौरावां पहुँचाया।चिकित्सक सौरभ सोनकर ने बताया पीड़ित हार्ट रोगी है।जिसका इलाज कार्डियोलाॅजी कानपुर से चल रहा था।मेडिकल पेपर में उसकी रिपोर्ट सामान्य है।जिसका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।उक्त मामले के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि एसआई के द्वारा मारपीट की जानकारी एसपी को दिया था।संस्तुति को संज्ञान में लेकर एसपी ने हल्का प्रभारी अनिरूद्ध यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ