सांसद गाजियाबाद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (डॉ) वी के सिंह ने लोकसभा क्षेत्र खोड़ा में सुबह 11:30 बजे विधायक सुनील शर्मा , अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ,चेयरमैन रीना भाटी संग अटल चौक खोड़ा से महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर पद यात्रा प्रारंभ की ।
यात्रा अटल चौक खोड़ा से शुरू होकर दीपक विहार, नेहरू गार्डन, महाराजा अग्रसेन स्कूल, डाकखाना, कृष्णा पब्लिक स्कूल से होते हुए शहीद विजयनगर मार्ग खोड़ा विल्डर, इंदिरापुरम से होते हुए वैशाली शिव मंदिर पर सम्पन्न हुई ।पद यात्रा में हातम सिंह नागर- लोकसभा पदयात्रा सयोंजक,बॉबी त्यागी - महानगर उपाध्यक्ष एव महानगर यात्रा संयोजक, संजीव शर्मा ,कालू यादव ,योगेश भाटी,अनिता शर्मा,दीपक राघव मंडल अध्यक्ष नागेंद्र चौहान, बलबीर चौहान, अभिनव जैन ,भूपेश शर्मा ,संजीव झा आदि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ