Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती शिशु मंदिर में एक दौड़देश के नाम ”(रन फॉर यूनिटी)  कराई गई जिसमें सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया

  गाजियाबाद : सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद  में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया l


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र नगर के पार्षद  श्रीमान आशुतोष शर्मा व गाजियाबाद के सामाजिक समरसता प्रमुख श्री श्याम बिहारी जी उपस्थित रहेI विद्यालय द्वारा “ एक दौड़देश के नाम ”(रन फॉर यूनिटी)  कराया गया,


जिसमें श्रीमान श्याम बिहारी जी नेरिब्बन काटकर रैली की शुरुआत कीIविद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी, समस्त अध्यापक गण एवं कर्मचारी गण तथा 300 बच्चों ने एक दौड़ देश के नाम (रन फॉर यूनिटी) में बढ़ चढ़कर भाग लियाI कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति गीत के साथ एवं भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष के साथ सभी ने दौड़ते हुए एकता का संदेश दियाI श्रीमती शीतल सिंघल जी ने बताया की यह दौड़ अनेकता में एकता का प्रतीक है


इस दौड़ में विभिन्न धर्मों, जाति, समुदाय,रंगो के लोग दौड़े, जो हमारी अनेकता में एकता को प्रकट करती हैI इसकी तदुपरांत विद्यालय के वंदना स्थल पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस पर मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | इसकार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की वेशभूषा,खानपान एवं रहन सहन एवं त्योहारों की जानकारी पर प्रकाश डाला गया Iकार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शानू गुप्ता, चंचल बाला जी तथा मीना सिंह जी,सरोज श्रीवास्तव जी रहीI इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्रीमान हरिराम जी के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गयाIकार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान आशुतोष शर्मा जी राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य  में एकता बनाए रखने के लिए सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाईI कार्यक्रम के अंत में विद्यालय केप्रधानाचार्या ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया|


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ