गाजियाबाद: बैठक की अध्यक्षता( अध्यक्षा) विधु गर्ग ने की और उन्होंने अपनी ट्रस्ट की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
विधु गर्ग जी ने बताया कि विधु चैरिटेबल ट्रस्ट का ध्येय वाक्य है" पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया "अतः हम सभी ट्रस्ट के पदाधिकारियों सदस्यों को मिलकर पढ़ाई की मुहिम को घर-घर तक पहुंचाना है ,जिससे कि हमारे घर का ही नहीं ,बल्कि हर वर्ग का, हर देश का ,पूरे विश्व का बच्चा शिक्षित होकर ,अपने भविष्य को उज्जवल कर पाए
। इसी श्रंखला में आज छोटे बच्चों का एक ड्राइंग कंपटीशन रखा गया ।बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ ड्राइंग बनाई। वैसे तो सभी बच्चों ने अच्छा काम किया परंतु प्रथम ,खुशी और अभिलाषा की ड्राइंग को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ।ट्रस्ट के मंत्री गण राजेश बंसल जी ,सुनील गर्ग जी और प्रेमलता जी ने बच्चों को गिफ्ट देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिससे यह बच्चे अपनी पढ़ाई को आगे मेहनत और लगन के साथ कर पाए ।ट्रस्ट के संरक्षक विपुल अग्रवाल जी और राकेश गुप्ता जी और सदस्य रमा अग्रवाल जी ,गौरव अरोड़ा ,पारुल ,राहुल ,सज्जन गोयल ,सतीश , अतुल आनंद गुप्ता, मदन गोपाल शर्मा, कीर्ति सिंह ,गुरदीप कौर, प्रिया शर्मा, दामोदर दास गुप्ता , शीला जी, पत्रकार बंधुओं निर्वाण जी, नितिन जी आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंत में अध्यक्षा विधु गर्ग ने सभी का ,कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ