Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक आई0टी0एस0 के नाम सृष्टि त्यागी को स्वर्ण पदक - क्षेत्र में हर्ष की लहर

गाजियाबाद : आई0टी0एस0 कालेज मुरादनगर की छात्रा कुमारी सृष्टि त्यागी ने बायोटेक्नोलाजी स्नातक परीक्षा में सर्वाधिक 81 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विष्वविद्यालय का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।


एक कृषक परिवार में जन्मी सृष्टि त्यागी ने अपनी सफलता का श्रेय आई0टी0एस0 समुह के चेयरमेन माननीय डा0आर0पी0 चढडा जी तथा वाईस चेयरमेन श्री अर्पित चढडा जी को दिया। कुमारी सृष्टि त्यागी ने बताया कि अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु अथक परिश्रम की आवष्यकता के साथ-साथ एक कुषल मार्गदर्षन भी अत्मावष्यक भी होता है जो उन्हें माननीय श्री अर्पित चढडा जी ने दिया। ज्ञातक है कि पिछले वर्ष भी स्नातक बायोटेक्नोलाजी का स्वर्ण पदक भी आई0टी0एस0 की छात्रा कुमारी महक गर्ग ने अर्जित किया था। इस स्तत स्वर्णिक सफलता के पीछे माननीय श्री अर्पित चढडा जी का मार्गदर्षन ही रहा है।
आई0टी0एस0 कालेज शेक्षिणक क्षेत्र में गुणवत्ता स्थापित करने में निय नये आयाम स्थापित कर रहा है। षिक्षाविद माननीय श्री डा0 आर0पी0 चढडा जी तथा प्रेरक व्यक्तित्व के धनी उपचेयरमेन श्री अर्पित चढडा जी के सतत प्रयास तथा कडी मेहनत का ही फल है कि प्रत्येक वर्ष आई0टी0एस0 के छात्र स्वर्ण पदक प्राप्त करके कालेज तथा क्षेत्र का नाम रोषन करते है। 
इसके अतिरिक्त भी बायोटेक्नोलाजी के छात्रों से विष्वविद्यालय की 10 में से श्रेष्ट 6 मेरिट आयी है। 
बायोटेक्नोलाजी विभाग की सृष्टि त्यागी 81 प्रतिषत स्वर्ण पदक
बी0पी0टी0 अपर्णा सिंह 83.7 स्वर्ण पदक 
एम0पी0टी0 प्रकृति 89.1 ने स्वर्ण पदक 
जो क्षेत्र एवं संस्था के लिए हर्ष का विषय है। माननीय चेयरमेन एवं उपचेयरमेन ने मेरिट में आये सभी छात्रों को अपनी शुभकामानऐं दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ