गाज़ियाबाद: तत्कालीन इंदिरापुरम निरीक्षक दीपक शर्मा पर पैसे लेकर सटोरियों को छोड़ने का मामला
मु0अ0स0 2423 /19 धारा 409 ipc व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम थाना इंदिरापुरम, गा0बाद में *वाँछित* ( *निरीक्षक दीपक शर्मा* पुत्र नरेश चंद्र शर्मा निवासी मकान नंबर 470 बी डीएलडब्लू कॉलोनी पोस्ट डीएलडब्लू थाना मडवाडीह जनपद वाराणसी हाल पता- 1110 आशियाना ली रेजिडेंसी गोल्फ लिंक नियर कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल एनएच 24 गाजियाबाद। 2- *उप निरीक्षक संदीप कुमार* पुत्र प्रेम कुमार निवासी ग्राम भवन गढ़ी थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ 3- *उप निरीक्षक सचिन कुमार* पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी इस्लामपुर साधु थाना किरतपुर जनपद बिजनौर । हाल पता- 82 तृतीय तल शक्ति खंड- 2 इंदिरापुरम गाजियाबाद) अभियुक्तगणों पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा भी 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ