भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पढ़ाया संगठन का पाठ
गाजियाबाद ,भाजपा के सभी मोर्चे की *क्षेत्रीय बैठक* का आयोजन महानगर में मोहननगर स्थित आई टी एस कॉलेज के सभागार में किया गया । बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी करी । बैठक की शुरुवात प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दीप प्रज्वलन कर सामूहिक वन्देमातरम गीत गायन के साथ किया।बैठक में स्वागत अभिनंदन के दोरान क्षेत्रीय पदाधिकारियों के संग महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने महानगर टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी का अभिनंदन किया । बैठक की प्रस्तावना देते हुए अश्वनी त्यागी ने बताया कि इस बैठक में क्षेत्र के जिलों में भाजपा संगठन के सभी मोर्चो की टीम का पूर्ण परिचय के साथ उनकी यथास्थिति के लिए तथा आगामी योजनाओं के लिए यह बैठक आयोजित की गई है।
बैठक का विषय लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सभी से एक एक करके परिचय लिया और उनके काम का पूरा ब्यौरा लिया ।स्वतंत्र देव सिंह ने सभी को बड़ी गहनता से संगठन का पाठ पढ़ाया । उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता को संगठन की सक्रियता के साथ सक्रिय रहते हुए अपने परिवार में भी सक्रियता की भूमिका निभाते हुए अपने दायित्व का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करें । कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा स्वयं अच्छा नेता बनने के लिए कार्यकर्ता की परिक्रमा करें दुःख सुख में शामिल न कि अपनी परिक्रमा की परिपाटी पैदा करने में तल्लीन रहो ।इस अवसर पर मंत्री लोकेश प्रजापति ,डॉक्टर प्रमेन्द्र जांगड,मोहित बेनीवाल ,हरीश ठाकुर,युवा मोर्चा से राजू कालरा,रोबिन तोमर ,अल्पसंख्यक से रिजवान खान ,अनुसूचित मोर्चे से हरेंद्र कुमार ,महिला मोर्चे से अंजू वारियर ,किसान मोर्चा से अजय भड़ाला,साहिब सिंह सिरोही ,रीता सिंह ,जलाउद्दीन सिद्दकी गुड्डु, हाजी जमालुद्दीन ,योगेश त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ