गोरखपुर ब्यूरों।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले 1 वर्ष में जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगा है।
एसएसपी के मुताबिक 1 साल में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की सक्रियता से बदमाशों पर नकेल कसा गया है। आज कल भूमाफिया शराब माफिया और वन माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ पिछले 1 साल में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।मौजूदा वक्त में शहर के कुख्यात या तो जेल में है या फिर प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं उन्होंने आगे कहा कि पिछले 1 साल में पुलिस की सक्रियता से प्रदेश के साथ सीएम सिटी का काफी माहौल बदला है। गोरखपुर पूर्वांचल का वह शहर है जो माफियाओं के गढ़ के तौर पर जाना जाता रहा है यहां कभी श्री प्रकाश शुक्ला से लेकर राजन तिवारी की तूती बोलती थी रेलवे के टेंडर को मैनेज करने को लेकर कई बार खून खराबा हुआ था लेकिन समय के साथ पुराने माफिया या तो पुलिस की गोली का शिकार हुए या गैंगवार में मारे गए हैं,फिर भी गोरखपुर की धरती से अपराध कभी भी कम नहीं हुआ लूट हत्या और रंगदारी की घटनाओं में शहर वासियों में भय का माहौल था लेकिन योगी सरकार की सत्ता पर काबिज होने के बाद से प्रदेश के साथ सीएम सिटी गोरखपुर का भी माहौल बदला है। दरअसल अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर प्रदेश सरकार की सख्त संदेश का असर देखने को मिला है।पिछले 1 साल में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कई शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता ने कहा कि गोरखपुर जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगा है जिसमें उन्होंने कहा कि अपराधियों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है , जनपद में अपराध पर नकेल कसने से स्थानीय निवासी व्यापारी आम जनमानस काफी राहत की सांस ले रही है।
0 टिप्पणियाँ