गोरखपुर ब्यूरों। शुक्रवार को यूनाइटेड टॉकीज में नवनिर्मित विनोद सम्राट की पहली भोजपुरी फिल्म दिल दिया है जान भी देंगे का उद्घाटन जितेंद्र ओझा प्रदेश सह संयोजक
सहयोग एवं कार्यकर्ता सहायता प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म खलनायक विनोद सम्राट व निर्माता दीनानाथ चौरसिया फिल्म के अभिनेता आदित्य मोहन दुबे एवं विशेष आमंत्रित सदस्य फिल्म अभिनेत्री भावना सिंह एवं प्रिया वर्मा रही। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जितेंद्र ओझा ने कहा कि विनोद सम्राट की पहली फिल्म भोजपुरी जगत में मील का पत्थर साबित होगी।श्री ओझा ने कहा कि शासन स्तर से विनोद सम्राट या अन्य किसी के द्वारा अच्छी फिल्मों का निर्माण किया जाता है तो सरकार से ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री कराने के अलावा अन्य सुविधाएं अच्छी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए मिलनी चाहिए उन सारी सुविधाओं को दिलाऊंगा जो उभरते कलाकारों की कला में और निखार ला सके। श्री ओझा ने सभी कलाकारों को बधाई भी दी।श्री ओझा का स्वागत फिल्म के खलनायक विनोद सम्राट एवं निर्माता दीनानाथ चौरसिया ने किया।
0 टिप्पणियाँ