Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंदन के नाम पर फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार

गोरखपुर ब्यूरों।पूर्व प्रधान  वीरेन्द्र मिश्र से कुख्यात अपराधी चन्दन सिहं के नाम पर दस लाख रूपये की फिरौती मॅागने व पैसा न देने की दशा मे हत्या करने की धमकी देने की घटना मे शामिल कुल 4 अभियुक्त शनिवार को गिरफ्तार कर लिए गए।


इनके कब्जे से वादी ग्राम प्रधान की दो अदद फोटो एक अदद नाम-पता लिखी हुई पर्ची तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद नोकिया कीपैड मोबाईल बरामद हुआ है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता जनपद गोरखपुर ने उपरोक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना मे शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु टीम बनाकर लगाया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी व पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/क्राईम के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सहजनवाॅ तथा स्वाॅट/सर्विलांस प्रभारी क्राईम ब्रान्च को मय टीम के साथ अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा उपरोक्त घटना मे शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस व मुखबिर को भी लगाया था। इसी सम्बन्ध में शनिवार को सभी लोग नहर चौराहा थाना क्षेत्र सहजनवाॅ पर इक्ठ्ठा होकर उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे इलेक्ट्रानिक साक्ष्यो व मुखबिर की प्राप्त सूचना पर आपस मे वार्ता कर रहे थे कि तभी सूचना प्राप्त हुआ कि पूर्व ग्राम प्रधान टिकरिया से अपराधी चन्दन सिहं के नाम पर दस लाख की फिरौती माॅगने की घटना मे शामिल सभी अभियुक्त मुड़कटिया तिराहा पर इस समय मौजूद है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। सूचना पर  पुलिस तुरन्त मुड़कटिया तिराहे से कुछ कदम पहले ही उतरकर सावधानी पूर्वक आगे बढ़ी की तभी तिराहे पर सड़क के किनारे चार व्यक्ति खडे़ थे जिन्हे घेरकर कर सभी अभियुक्तो को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो से जब नाम पता पूछा गया तो उपेन्द्र निषाद दुर्गेश निषाद मन्दीप सिहं  अनिल प्रजापति बताया गया। अभियुक्तगणों से जब पूर्व ग्राम प्रधान से दस लाख रूपये की फिरौती माॅगने व न देने पर हत्या करने की घमकी देने के सम्बन्ध मे पूछताछ किया तो पहले तो आना कानी करने लगे किन्तु जब पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया तो सबने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण सिंह ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ