लोनी: गांव बहेटा हाजीपुर मे आर्य समाज मन्दिर मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व मनोज धामा जी भी कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे पँहुचे ।इस अवसर पर विधिवत रूप से आर्य समाज की परंपरानुसार विधिवत रूप से मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया । कार्यक्रम के आयोजकों दुारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर भजन मंडली के कलाकारों दुारा बेहद ही सुन्दर भजनों की प्रस्तुती की गयी ।
इस अवसर पर रंजीता धामा
जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि वो स्वयं आर्य समाज परिवार से जुडी हुई है तथा स्वयं आर्यसमाजी है इस परिवार के साथ उनका बेहद ही आत्मीक संबंध है ।
आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती जी ने मथुरा के स्वामी विरजानंद की प्रेरणा से की थी । आर्य समाज एक आंदोलन के रूप मे शुरू किया गया था उस मिशन की स्थापना के केन्द्र मे वेदान्त दर्शन का प्रचार-प्रसार है ।
ये मिशन दूसरों की सेवा और परोपकार को कर्म योग मानता है ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने भी सभी के सामने अपने विचार रखते हुये कहा कि मनुष्य का जन्म इस पृथ्वी पर नेक व धर्म के अनुसार कर्म करने के लिये हुआ है मानव जीवन का उद्देश्य परोपकरा की भावना होनी चाहिए जिसमे हर जीव के प्रति दया का भाव व हर कर्म के प्रति एक नेक उद्देश्य मानव जाति की सेवा जो कि किसी भी रूप की जाये निहित् है ।
हम सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए तथा दुसरे के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया जाये । यही आर्य समाज का व मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।
इस अवसर पर यज्ञ के ब्रह्मा पंडित राजकुमार शास्त्री, बबलू खलीफा, राजवीर आर्य प्रधान, इन्द्रपाल आर्य, अमरजीत आर्य, हरकेश आर्य, छिद्दा मुकद्दम आर्य, अरविन्द आर्य, सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ