Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हिण्डौन सिटी (करोली) में चल रही पांच दिवसीय बुद्ध गाथा एवं दीक्षा समारोह का हुआ समापन

राजस्थान: जिसमें जाटव व कोली समाज के लगभग 50 परिवारों ने अंधविश्वास त्यागने का संकल्प लेते हुए सैकड़ों की संख्या में  सम्मिलित हुए  लोगों के सामने शुक्रवार एक नवंबर को बौद्ध दीक्षा ग्रहण की।


जिसमें गौतम बुद्ध के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सतीश बौद्ध, डॉ० इंदु चौधरी, डॉ० आरबीएस पुष्कर, कमलेश बौद्ध पहुंचे। सभी मुख्य  वक्ताओं ने तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।


सभी अतिथियों का कमेटी द्वारा फूलों की माला से स्वागत किया गया जिसमें मुख्य कमेटी के दिनेश कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज को जागरूक करना है। और अंधविश्वास से बाहर निकालना है। और युवाओं को जागरूक करते हुए बताना है कि सर्वप्रथम शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। शिक्षा वह चीज होती है जिसका कहीं बंटवारा नहीं हो सकता। जिससे आप कुछ भी कर सकते हैं। समारोह में आए सभी उपासक और उपाशीकाओ ने सभी लोगों के विचारों को बहुत ध्यान से सुना और तालियों की गूंज से स्वागत किया। गाजियाबाद से चलकर आए नवीन बौद्ध ने भी बाबासाहेब अंबेडकर के भजन की प्रस्तुति करते हुए लोगों के दिल को जीता। जिसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंचासीन रहे कपिल बौद्ध, मोहित बौद्ध, अरुण गौतम, सभी अतिथि गणों ने और समस्त बस्ती वालों ने आयोजकों का समारोह के लिए धन्यवाद दिया। कहां की हमको इस समारोह से एक नई पहल सीखने को मिला है। जिसके आयोजक रहे दिनेश कुमार, लक्ष्मण (मास्टर), हरि ओम, सुंदर, रितेश, मानसिंह (मास्टर), गोपाल निराला इन सब ने भी समारोह में आए लोगों का हृदय दिल से सम्मान किया। और कहां की इस समारोह मेंआकार आप सभी ने शोभा बढ़ाने का काम किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ